Fiona Cyclone: पूर्वी कनाडा में चक्रवात फिओना का कहर; लाखों घरों में छाया अंधेरा, यातायात हुआ बाधित
Fiona Cyclone अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर ने कहा है कि चक्रवात फिओना का केंद्र अभी सेंट लारेंस की खाड़ी में बना हुआ है। नोवा स्कोटिया प्रांत के अलावा फ्रिंस एडवर्ड द्वीप पर भी इसका बहुत प्रभाव पड़ा है।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Sun, 25 Sep 2022 06:50 AM (IST)
टोरंटो(कनाडा), एपी: शक्तिशाली तूफान फिओना पूर्वी कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत से शनिवार को टकराया। तट तक पहुंचते-पहुंचते तूफान ने चक्रवात का रूप ले लिया है। तेज हवाएं चल रही हैं। इसके चलते बड़े-बड़े पेड़ उखड़कर घरों पर गिरे। बिजली के खंभे उखड़े गए, जिसके चलते कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। चक्रवात के चलते कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जापान यात्रा स्थगित कर दी, उन्हें जो जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो एबी के स्टेट फ्यूनरल में शामिल होना है।
सेंट लारेंस की खाड़ी में बना तूफान का केंद्र
अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर ने कहा है कि चक्रवात फिओना का केंद्र अभी सेंट लारेंस की खाड़ी में बना हुआ है। नोवा स्कोटिया प्रांत के अलावा फ्रिंस एडवर्ड द्वीप पर भी इसका बहुत प्रभाव पड़ा है। नोवा स्कोटिया में चार लाख से अधिक और प्रिंस एडवर्ड द्वीप में 82 हजार से अधिक घरों में बिजली कट गई है। मोबाइल सेवाओं पर भी असर पड़ा है। इससे पहले इस तूफान के चलते कैरेबियाई द्वीप बरमूडा में भारी तबाही हुई है। वहां कई लोगों की जान भी चली गई।