Fire in Canada: कनाडा के जंगलों में लगी भीषण आग, घरों को खाली करने का आदेश; अमोनिया रिसाव ने बढ़ाई मुश्किलें
Fire in Canada जंगल की आग के कारण निकासी और बिजली कमी के बाद लगभग 18000 लोग प्रभावित हुए हैं। कनाडा के पूर्वी शहर हैलिफ़ैक्स में अब अमोनिया रिसाव हो रहा है जिसके कारण वहां के स्थानीय लोगों के लिए आपातकाल की घोषणा हुई थी।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 31 May 2023 07:36 AM (IST)
कनाडा, एजेंसी। कनाडा के आपातकालीन अधिकारियों ने बेडफोर्ड, नोवा स्कोटिया के कुछ हिस्सों के लिए एक अनिवार्य निकासी आदेश जारी किया है। अधिकारियों ने एक नई जंगल की आग और क्षेत्र में अमोनिया रिसाव की संभावना देखी है। सीबीसी न्यूज ने मंगलवार को यह सूचना दी।
बताया जा रहा है कि यह आग कनाडा के अटलांटिक तट पर एक जंगल में लगी है। आग से करीब 200 मकान व अन्य संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे वहां से करीब 16,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
हैलिफ़ैक्स के मेयर माइक सैवेज ने सीबीसी को बताया कि हैमंड्स प्लेन्स रोड के पास एक फार्मर्स डेयरी बिल्डिंग में आग लगने की सूचना पर चालक दल आग बुझाने में लगे थे।
यह भी पढ़ें- Canada के पूर्व सैनिक ने की भारतीय मूल के गैंगस्टर की हत्या, थाईलैंड में किया गया प्रत्यर्पित
200 मकान हुए क्षतिग्रस्त
फायर विभाग ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए मकानों का सटीक आंकड़ा बताना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन नगरपालिका सरकार ने करीब 200 मकानों के क्षतिग्रस्त होने की बात कही है। इस बीच स्थानीय निवासियों को अपने मकानों और पालतू जानवरों की चिंता सता रही है। स्थानीय निवासी डैन कैवानुआग ने कहा, ‘‘हमारी हालत भी दूसरों जैसी है।हमें नहीं पता कि हमारे मकान बचे हैं कि नहीं या उन्हें कितना नुकसान पहुंचा है।’’ हालांकि पुलिस अधिकारी निवासियों के नाम दर्ज कर उन्हें उनकी संपत्तियां देखने के लिए बुला रहे हैं।
यह भी पढ़ें- इमरान खान के करीबी और पूर्व ISI चीफ है अल-कादिर भ्रष्टाचार मामले के मास्टरमाइंड, पूर्व मंत्री का आरोप