कनाडा की संसद में पहले अश्वेत स्पीकर बने Greg Fergus, PM जस्टिन ट्रूडो ने फैसले को बताया प्रेरणादायक कदम
ग्रेग फर्गस को कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स का नया स्पीकर नियुक्त किया गया। । वो इस पद पर आसीन होने वाले पहले अश्वेत कनाडाई बन गए हैं। सत्ताधारी लिबरल पार्टी के सदस्य पूर्व स्पीकर एंथनी रोटा ने पिछले हफ्ते इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पोलिश मूल के 98 वर्षीय यूक्रेनी यारोस्लाव हंका को सदन में आमंत्रित करने की पूरी जिम्मेदारी ली।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 04 Oct 2023 04:58 AM (IST)
रॉयटर्स, ओटावा। कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स ने मंगलवार को ग्रेग फर्गस को अपना नया स्पीकर चुन लिया है। ग्रेग फर्गस लिबरल पार्टी के विधायक हैं। वो इस पद पर आसीन होने वाले पहले अश्वेत कनाडाई बन गए हैं।
बता दें कि पिछले स्पीकर ने अनजाने में एक पूर्व नाजी सैनिक को संसद में आमंत्रित करने के बाद इस्तीफा दे दिया था। 338 सीटों वाले सदन के सदस्यों ने गुप्त मतदान में ग्रेग फर्गस के लिए मतदान किया।
युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा देने वाला फैसला:जस्टिन ट्रूडो
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "आज आप स्पीकर बनने वाले पहले अश्वेत कनाडाई हैं।" "यह सभी कनाडाई लोगों, विशेषकर युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणाद देगा जो राजनीति में शामिल होना चाहते हैं।"हाउस स्पीकर का मतलब संसदीय प्रक्रिया का निष्पक्ष मध्यस्थ होना है, जो बहस के दौरान व्यवस्था और शिष्टाचार बनाए रखने की कोशिश करता है।
(फोटो सोर्स: एपी)