जस्टिन ट्रूडो और ऋषि सुनक ने गुरु पर्व पर दी बधाई, ब्रिटिश पीएम ने पंजाबी भारतीय विरासत को किया याद
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर देश और दुनियाभर में सिख समुदाय के लोगों को बधाई दी। उधर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी गुरु नानक जयंती के अवसर पर अपने संदेश में पंजाबी भारतीय विरासत का जिक्र किया। सुनक का जन्म ब्रिटेन में एक भारतीय पंजाबी परिवार में हुआ है।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 28 Nov 2023 02:39 AM (IST)
पीटीआई, ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर देश और दुनियाभर में सिख समुदाय के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव की समानता, एकता के मूल्य, निस्वार्थता और करुणा की शिक्षाएं सभी देशवासियों के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने की राह में प्रेरणादायक साबित होंगी।
गुरुपर्व की शुभकामनाएंः कनाडाई प्रधानमंत्री
कनाडाई प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा कि कनाडा के सभी लोगों की ओर से मैं गुरु नानक देव जी की जयंती मनाने वाले सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। गुरुपर्व की शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ेंः Guru Nanak Jayanti 2023: गुरुपर्व पर जानें गुरु नानक देव जी के ये अनमोल विचार, जो जीवन जीने की दिखाते हैं नई राह
ऋषि सुनक ने पंजाबी भारतीय विरासत का किया जिक्र
उधर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी गुरु नानक जयंती के अवसर पर अपने संदेश में पंजाबी भारतीय विरासत का जिक्र किया। गुरु पर्व की बधाई दी। सुनक का जन्म ब्रिटेन में एक भारतीय पंजाबी परिवार में हुआ है। उन्होंने ब्रिटिश सिखों के ब्रिटेन में अपार योगदान को गर्व और प्रेरणा का स्त्रोत बताया।
यह भी पढ़ेंः Guru Nanak Jayanti 2023: गुरुपर्व पर जानें गुरु नानक देव जी के ये अनमोल विचार, जो जीवन जीने की दिखाते हैं नई राह