Move to Jagran APP

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला गिरफ्तार! हरदीप निज्जर का है सहयोगी

Canada कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी अर्शदीप डल्ला को गिरफ्तार करने की जानकारी सामने आ रही है। सूत्रों का दावा है कि उसे हिरासत में लिया गया है। हालांकि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि वह अभी भी जेल में है या उसे रिहा कर दिया गया है। पढ़ें इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 10 Nov 2024 06:00 PM (IST)
Hero Image
अर्शदीप डल्ला आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का सहयोगी है। (File Image)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि कनाडा पुलिस ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप डल्ला को हिरासत में लिया है।

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी। हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि हिरासत में लिए जाने के बाद अर्शदीप डल्ला को रिहा कर दिया गया या वह अभी भी जेल में है। इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। गौरतलब है कि भारत और कनाडा के फिलहाल सभी राजनयिक चैनल बंद हैं और दोनों देशों के बीच कोई जानकारी साझा नहीं की जा रही है।

पंजाब पुलिस ने अर्शदीप के दो गुर्गों को किया गिरफ्तार

इस बीच, पंजाब पुलिस ने अर्शदीप सिंह डल्ला के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इन्हें पिछले महीने राज्य के फरीदकोट जिले में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या के मामले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने रविवार को एक अधिकारी हवाले से यह जानकारी दी।

एजेंसी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों ने कनाडा स्थित गैंगस्टर डल्ला के निर्देश पर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में जसवंत सिंह गिल (45) नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, 'मोहाली के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और फरीदकोट पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में कनाडा स्थित नामित आतंकवादी अर्श दल्ला के दो प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया, जो फरीदकोट में गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या में शामिल थे।'

अर्शदीप के निर्देश पर की थी हत्या

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार डीजीपी ने कहा, 'जांच से पता चला है कि आरोपियों ने 7 नवंबर, 2024 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में अर्शदीप दल्ला के निर्देश पर जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी। दोनों संदिग्ध अपराध के बाद पंजाब लौट आए, जहां उन्हें खरड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी के साथ, राज्य में एक और संभावित लक्ष्य हत्या को टाला गया है। दो अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। आगे की जांच जारी है।'

ग्वालियर में हुई गोलीबारी में पीड़ित की पहचान जसवंत सिंह गिल के रूप में हुई है, जो 2016 के एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और गुरुवार को उसकी हत्या कर दी गई। हत्या की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।