India-Canada Row: भारतीय उच्चायुक्त की प्रतिक्रिया, 'भारत के खिलाफ जनमत संग्रह की अनुमति कैसे दे सकता है कनाडा'
कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कहा कि अगर जनमत संग्रह घरेलू स्तर पर कनाडा के लिए कराते हैं तो मुझे आपत्ति नहीं है लेकिन आखिर आप अपने नागरिकों को भारत को विभाजित करने के लिए जनमत संग्रह करने की अनुमति कैसे दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कनाडा में मौजूद अधिकांश ज्ञात अपराधी और आतंकी खालिस्तान समर्थक मानसिकता के हैं।
कनाडा के साथ संबंधों में मुख्य चिंता यह है कि कुछ कनाडाई नागरिक भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर हमला करने के लिए कनाडाई धरती का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कनाडा में भारत के उच्चायुक्त ने क्या कुछ कहा?
उन्होंने कहा कि कनाडा में मौजूद अधिकांश ज्ञात अपराधी और आतंकी खालिस्तान समर्थक मानसिकता के हैं। उनमें से कई भारत में अपने गिरोह चला रहे हैं। वे मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। वे हथियारों और मानव तस्करी गतिविधियां चला रहे हैं। इसलिए भले उनकी गतिविधियां यहां हैं, लेकिन वह सीमा पार कर चुकी हैं।यह भी पढ़ें: कनाडाई नागरिकों की ई-वीजा सेवा बहाल, एस जयशंकर बोले- पहले से बेहतर हुई स्थितिउनकी सरकार ने कनाडा सरकार को पारस्परिक रूप से सहमत चैनल के माध्यम से यह साबित करने के लिए दस्तावेज प्रस्तुत किया है कि कनाडा में रहने वाले खालिस्तान समर्थक दोनों देशों में आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं। वे आतंकी हैं, क्योंकि वे कनाडा में अपना धन जुटा रहे हैं। इसे भारत में गैंगस्टरों और गिरोहों को भेज रहे हैं, जो वहां अवैध गतिविधियां कर रहे हैं। हमारी मुख्य चिंता उनका आतंकवादी होना है।