अपने बिछाए जाल में फंस रहे ट्रूडो, निज्जर मामले में सबूतों के दावे के बावजूद पेश करने में विफल कनाडा सरकार
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) निज्जर हत्याकांड मामले में भारत की संलिप्तता का सबूत पेश करने में विफल हो रही है। हालांकि कनाडा स्थित समाचार मंच सीबीसी ने दावा किया है कि कनाडा सरकार ने जांच में कई जानकारी इकट्ठा की है। गौरतलब है कि भारत में नामित आतंकवादी हरदीप निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरुद्वारा के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Fri, 22 Sep 2023 09:44 AM (IST)
कनाडा, एएनआई। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानी कार्यकर्ता हरदीप निज्जर की मौत में भारत की संलिप्तता पर अपने आरोपों को साबित करने में विफल रही है। कनाडा सरकार के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है, जिसमें आरोपों की पुष्टि की जा सके। इसके बावजूद, कनाडा स्थित समाचार मंच सीबीसी (कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन) ने दावा किया है कि कनाडा ने जांच में मानव और सिग्नल खुफिया जानकारी इकट्ठा की है।
कनाडा के भारतीय राजनयिकों से मिली जानकारी के दावे
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीबीसी ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि कनाडाई सरकार की ओर से जुटाई गई खुफिया जानकारी में कनाडा में भारतीय राजनयिकों के साथ बातचीत भी शामिल है। साथ ही दावा किया गया है कि कुछ भारतीय अधिकारियों ने निजी तौर पर खुफिया जानकारों के होने का दावा भी किया है।दरअसल, हाल ही में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया है कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ है। नई दिल्ली ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और उन्हें बेतुका बताया है।
यह भी पढ़ें: India-Canada:G20 में भी उठा था कनाडाई सिख की हत्या का मुद्दा, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने की थी PM मोदी से बात
आरोपों के समर्थन में नहीं दिया सबूत
हालांकि, गुरुवार को न्यूयॉर्क में अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कनाडाई प्रधानमंत्री अपने दावों के समर्थन में एक भी सबूत पेश नहीं कर पाए हैं। ट्रूडो से आरोपों को लेकर कई बार अलग-अलग सवाल पूछे गए, लेकिन उन्होंने सिर्फ एक बात दोहराई है कि इसमें भारत निज्जर की मौत से जुड़ा था।ट्रूडो के आरोपों को भारत ने सिरे से किया खारिज
ट्रूडो ने कहा, "यह मानने के कई विश्वसनीय कारण हैं कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल थे।" ट्रूडो ने कहा, "हम भारत सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने और पूर्ण पारदर्शिता लाने और इस मामले में जवाबदेही और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं।"
सीबीसी न्यूज के मुताबिक, कनाडाई सरकार ने निज्जर की मौत की एक महीने तक चली जांच में मानव और सिग्नल दोनों तरह की खुफिया जानकारी इकट्ठा की है। उस खुफिया जानकारी में कनाडा में मौजूद भारतीय राजनयिकों से जुड़े संचार भी शामिल हैं।