India-Canada Row: 'कनाडा को फाइव आइज से मिली थी खुफिया जानकारी', अमेरिकी राजदूत डेविड कोहेन का दावा
India-Canada Row अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने पहली बार स्वीकार किया और पुष्टि की है कि फाइव आइज अलायंस के साझेदारों के बीच खुफिया जानकारी साझा की गई थी। इसी के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक खालिस्तानी अलगाववादी की कनाडा की धरती पर हुई हत्या में भारतीय एजेंट की संलिप्तता का आरोप लगाया। मीडिया में शनिवार को प्रकाशित खबरों में यह दावा किया गया है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 23 Sep 2023 09:45 PM (IST)
टोरंटो, पीटीआई। अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने पहली बार स्वीकार किया और पुष्टि की है कि फाइव आइज अलायंस के साझेदारों के बीच खुफिया जानकारी साझा की गई थी। इसी के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक खालिस्तानी अलगाववादी की कनाडा की धरती पर हुई हत्या में भारतीय एजेंट की संलिप्तता का आरोप लगाया। मीडिया में शनिवार को प्रकाशित खबरों में यह दावा किया गया है।
फाइव आइज से मिली जानकारी पर ट्रूडो ने दिया बयान
कनाडा में अमेरिकी राजदूत डेविड कोहेन के हवाले से 24 आवर ऑल-न्यूज नेटवर्क, सीटीवी न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, फाइव आइज साझेदारों से मिली जानकारी के आधार पर ट्रूडो ने सार्वजनिक बयान दिया। बता दें कि फाइव आइज नेटवर्क एक खुफिया तंत्र गठबंधन है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड शामिल हैं। यह निगरानी-आधारित और सिग्नल इंटेलिजेंस दोनों तरह की जानकारी साझा करता है।
कनाडा के साथ फाइव आइज सहयोगियों द्वारा खुफिया जानकारी साझा करने के बारे में किसी भी अमेरिकी सरकारी अधिकारी द्वारा यह पहली स्वीकारोक्ति है। इससे पहले मामले को लेकर कई अनौपचारिक और गैर-आधिकारिक खबरें आ रही थीं।यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War: रूस पर कहर बनकर टूट रही यूक्रेन की तोपें, सेना का दावा- बखमुत में पहुंचाया भारी नुकसान
भारत ने कनाडा के आरोपों को किया खारिज
ट्रूडो ने 18 सितंबर को ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंजियों की संभावित संलिप्तता का आरोप लगाया था। भारत ने इन आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया था और इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के जवाब में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था।