India Canada Tension: भारत से सुलह चाहते हैं कनाडाई! सर्वे में आधे से ज्यादा लोग चाहते हैं भारत से तनाव कम हो
कनाडा में खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत से बढ़े तनाव को वहां के लोग जल्द से जल्द कम करने के पक्ष में हैं। एक सर्वे में सामने आया है कि पचास प्रतिशत से अधिक कनाडाई चाहते हैं कि राजनयिक वार्ता के जरिये मामले को सुलझाने की कोशिश की जानी चाहिए। कनाडा के 57 प्रतिशत लोगों भारत से हल निकालने की बात कही।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Fri, 13 Oct 2023 09:02 PM (IST)
आइएएनएस, टोरंटो। कनाडा में खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत से बढ़े तनाव को वहां के लोग जल्द से जल्द कम करने के पक्ष में हैं। एक सर्वे में सामने आया है कि पचास प्रतिशत से अधिक कनाडाई चाहते हैं कि राजनयिक वार्ता के जरिये मामले को सुलझाने की कोशिश की जानी चाहिए।
सीटीवी न्यूज द्वारा एक नैनो रिसर्च पोल में कनाडा के 57 प्रतिशत लोगों ने कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया के सरे गुरुद्वारा के सामने बीते 18 जून को निज्जर की हत्या के बाद भारत से बढ़ते खटास को बातचीत के जरिये हल किया जाना चाहिए। भारत और कनाडा के संबंध पिछले महीने उस समय बिगड़ गए जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने वहां की संसद में बिना साक्ष्य आरोप लगाया कि निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों का हाथ हो सकता है।