Move to Jagran APP

India-Canada Row: साक्ष्यों के बगैर निज्जर हत्याकांड की जांच में सहयोग नहीं देगा भारत, जून 2023 में हुई थी हत्या

सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड से संबंधित कनाडा की जांच में भारत तब तक सहयोग नहीं करेगा जब तक कनाडाई एजेंसी हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य साझा नहीं करेगी।यह बात कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने एक समाचार पत्र से साक्षात्कार में कही है। वर्मा ने कहा कि हमें मामले से जुड़े विश्वसनीय साक्ष्य चाहिए इसी के बाद हम किसी तरह की जांच में सहयोग कर पाएंगे।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Tue, 06 Feb 2024 12:00 AM (IST)
Hero Image
साक्ष्यों के बगैर निज्जर हत्याकांड की जांच में सहयोग नहीं देगा भारतः संजय कुमार वर्मा। फाइल फोटो।
रायटर, ओटावा। सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड से संबंधित कनाडा की जांच में भारत तब तक सहयोग नहीं करेगा जब तक कनाडाई एजेंसी हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य साझा नहीं करेगी। यह बात कनाडा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने एक समाचार पत्र से साक्षात्कार में कही है।

जांच में सहयोग से होगी कठिनाई

वर्मा ने कहा कि हमें मामले से जुड़े विश्वसनीय साक्ष्य चाहिए, इसी के बाद हम किसी तरह की जांच में सहयोग कर पाएंगे। हमारी यह अपेक्षा जायज है और उसी के बाद हम किसी व्यक्ति को उस पर लगे आरोप के बारे में बताकर जांच में सहयोग कर पाएंगे। अगर हमसे साक्ष्य साझा नहीं किए जाएंगे तो हमें कनाडा के अधिकारियों का सहयोग करने में कठिनाई होगी।

जून 2023 में निज्जर की हुई थी हत्या

उल्लेखनीय है कि निज्जर की जून 2023 में कनाडा में गोली मारकर हत्या हुई थी। इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने साक्ष्य साझा किए बगैर हत्या में भारतीय अधिकारियों के जुड़े होने का आरोप लगा दिया था। उसके बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव आ गया और भारत ने वीजा देने पर रोक लगा दी थी। साथ ही नई दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायोग में राजनयिकों की संख्या कम कर दी थी।

यह भी पढ़ेंः India-Canada Row: भारतीय उच्चायुक्त की प्रतिक्रिया, 'भारत के खिलाफ जनमत संग्रह की अनुमति कैसे दे सकता है कनाडा'