ट्रूडो ने मंदिर में जाकर खाई जलेबी, हिंदुओं की रक्षा का लिया प्रण, पढ़ें क्यों बदल गए खालिस्तान समर्थक कनाडाई PM के तेवर?
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दीपावली के मौके पर मंदिर पहुंचकर और दीया जलाया। वहीं उन्होंने जलेबी भी खाई। उन्होंने हिंदू समुदाय के लोगों को दीवाली की बधाई दी। इतना ही नहीं ट्रूडो ने हिंदुओं का साथ कभी नहीं छोड़ने की बात कही। ट्रूडो ने कहा दीवाली अंधकार पर उजाले की विजय का त्योहार है। हमें अपनी जिंदगियों में रोशनी की जरूरत है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Justin Trudeau Celebrating Diwali। खालिस्तान की पैरवी करने वाले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज कल मंदिर के चक्कर लगाने लगे हैं। जैसे-जैसे कनाडा में आम चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे ही ट्रूडो को हिंदू समुदाय के लोगों की याद आ रही है। ट्रूडो ने दीपावली के मौके पर ट्रूडो मंदिर पहुंचे और दीया जलाया। वहीं, उन्होंने जलेबी भी खाई। वहीं, हिंदू समुदाय के लोगों को दीवाली की बधाई दी।
इतना ही नहीं ट्रूडो ने हिंदुओं का साथ कभी नहीं छोड़ने की बात कही। ट्रूडो ने कहा, दीवाली अंधकार पर उजाले की विजय का त्योहार है। हमें अपनी जिंदगियों में रोशनी की जरूरत है।
हिंदुओं की रक्षा के लिए कनाडा सरकार प्रतिबद्ध: ट्रूडो
ट्रूडो ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, आज हिंदू, सिख, बुद्ध और जैन परिवार दीपाली मनाएंगे। आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि हम कनाडा में रहने वाले सभी हिंदुओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।बता दें कि कनाडा में आए दिन हिंदुओं पर हमले होते रहते हैं। ये हमले खालिस्तान समर्थक लोगों द्वारा किए जाते हैं। हाल ही में कनाडाई सांसद चंद्रा आर्या ने हिंदुओं को खालिस्तानों से खतरे की आशंका जताई थी। उन्होंने ट्रूडो सरकार से इस मामले पर ध्यान देने का अनुरोध भी किया है।
Happy Diwali!
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) November 2, 2024
So many special moments shared celebrating with the community this week. pic.twitter.com/rCTrJx6OMc
आतंकी निज्जर की मौत पर कनाडा का बेबुनियाद दावा
बता दें कि पिछले साल आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया था कि खालिस्तान समर्थन निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार के एजेंसियों का हाथ है। ट्रूडो सरकार के इस दावे भारत सरकार ने बेबुनियाद बताया था। इस घटना के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है।कनाडा के दुश्मन देश की लिस्ट में शामिल भारत
कनाडा की खुफिया एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टेब्लिशमेंट (CSI) ने एक ताजा रिपोर्ट में भारत को एक तरह से दुश्मन देशों की सूची में रखने का काम किया है। सीएसई ने भारत को उन पांच देशों की सूची में शामिल किया है, जिन्हें वह साइबर खतरे वाले देश मानता है। पहली बार इस सूची में भारत का नाम जोड़ा गया है। इस सूची में चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया के नाम भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: India Canada Row: भारत ने कनाडा को फिर चेताया, कहा- गैरजिम्मेदाराना बयानों से होंगे गंभीर परिणाम