Move to Jagran APP

कनाडा में हिंदुओं ने निकाली रैली, लगाए खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे; पूर्व कनाडाई पुलिस अधिकारी ने लगाए गंभीर आरोप

नाडा के ब्रैम्पटन में सोमवार को हिंदू सभा मंदिर के सामने एक हजार से अधिक कनाडाई हिंदू एकत्र हुए और एकजुटता रैली निकाली। उन्होंने देश में हिंदू मंदिरों पर बार-बार होने वाले हमलों के खिलाफ अपना रोष जताया और कनाडा सरकार पर मंदिरों पर हमला करने वाले खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का दबाव बनाया। रविवार को हिंदू महासभा मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 06 Nov 2024 06:48 AM (IST)
Hero Image
कनाडा में हिंदुओं ने निकाली रैली, लगाए खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे
 एएनआइ, ब्रैम्पटन। कनाडा के ब्रैम्पटन में सोमवार को हिंदू सभा मंदिर के सामने एक हजार से अधिक कनाडाई हिंदू एकत्र हुए और एकजुटता रैली निकाली। उन्होंने देश में हिंदू मंदिरों पर बार-बार होने वाले हमलों के खिलाफ अपना रोष जताया और कनाडा सरकार पर मंदिरों पर हमला करने वाले खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का दबाव बनाया।

इस दौरान उन्होंने खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। साथ ही कनाडा के प्रति अपनी वफादारी भी जताई और कहा कि वे भारत और कनाडा के बीच अच्छे संबंध चाहते हैं। रविवार को हिंदू महासभा मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था। उन्होंने वहां मौजूद व्यवस्थापकों और भक्तजनों को बुरी तरह पीटा था। यही नहीं, मंदिर परिसर के बाहर लगाए गए वीजा शिविर को भी उन्होंने निशाना बनाया था।

सरकार पर खालिस्तान समर्थकों को समर्थन न देने का दबाव डाला गया

उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन (कोहना) ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर इस बारे में जानकारी साझा की। अपनी पोस्ट में कोहना ने दिवाली के आसपास कनाडा भर में मंदिरों पर हुए कई हमलों को उजागर किया और देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने का आह्वान किया।

इसमें कहा गया कि मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में एक हजार से ज्यादा कनाडाई हिंदू ब्रैम्पटन में इकट्ठा हुए हैं। हमने कनाडा सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। साथ ही हिंदुओं पर हमला करने वालों से सख्ती से निपटने की मांग की। एकजुटता रैली की मार्फत कनाडाई राजनेताओं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर खालिस्तान समर्थकों को समर्थन न देने का दबाव डाला गया।

हिंदू कनाडाई कनाडा के प्रति बहुत वफादार

एकजुटता रैली में भाग लेने वालों में से एक ने कहा, ''एक बात स्पष्ट है- कनाडा में हमारी जान है और हिंदुस्तान में हमारी जान बसती है। हिंदू कनाडाई कनाडा के प्रति बहुत वफादार हैं। कनाडा में हिंदुओं के साथ जो हो रहा है, वह सही नहीं है। हम चाहते हैं कि कनाडा हिंदुओं के साथ अच्छा व्यवहार करे। हम चाहते हैं कि भारत और कनाडा के संबंध मजबूत हों, हम उन लोगों के खिलाफ हैं जो इसका विरोध कर रहे हैं।''

खालिस्तान समर्थक प्रदर्शन में भाग लेने वाला पुलिस अधिकारी निलंबित

ओटावा से प्रेट्र के अनुसार ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के समक्ष खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने पर एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। मीडिया मामलों के अधिकारी रिचर्ड चिन ने कहा कि पुलिस इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित उस वीडियो से अवगत है जिसमें कनाडा पुलिस का एक अधिकारी हाथ में खालिस्तान का झंडा थामे प्रदर्शन में भाग ले रहा है। वैसे यह पुलिस अधिकारी उस वक्त ड्यूटी पर नहीं था। इस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में जांच चल रही है।

खालिस्तानी आतंकी जो चाहे, कर लेते हैं : पूर्व पुलिस सार्जेंट

टोरंटो के पूर्व पुलिस सार्जेंट (जासूस) डोनाल्ड बेस्ट ने कहा है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सत्ता में आने के बाद से कनाडा में बहुत नाटकीय परिवर्तन हुए हैं। अनियंत्रित इमिग्रेशन ने आवास, अर्थव्यवस्था और सामाजिक सेवाओं पर नकारात्मक प्रभाव डाला है।

उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि खालिस्तान समर्थक जो चाहें कर लेते हैं। बेस्ट जो कि एक खोजी पत्रकार भी हैं, ने खालिस्तान समर्थकों को कनाडा में राजनीतिक शरण मिलने की भारत की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कनाडा के साथ भारत के संबंधों में भारी गिरावट आई है। बेस्ट ने ट्रूडो की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि कनाडा में अशांति है और लगभग 40 मिलियन की छोटी आबादी वाले देश में पिछले लगभग दो वर्षों में लगभग पांच प्रतिशत अप्रवासी आए हैं।