गायक एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, कनाडा पुलिस का दावा- दूसरा आरोपी भाग गया
गायक एपी ढिल्लों के आवास पर फायरिंग मामले में कनाडा पुलिस ने बड़ी सफलता मिलने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक फायरिंग मामले में एक आरोपी को पकड़ लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी 30 अक्टूबर को ओंटारियो से की गई है। इसी साल सितंबर में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित एपी ढिल्लों के आवास पर फायरिंग की गई थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गायक एपी ढिल्लों के आवास पर फायरिंग मामले में कनाडा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। कनाडा की पुलिस का कहना है कि दूसरा आरोपी भारत भागने में सफल रहा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अबजीत किंगरा के तौर पर हुई है। वह विन्निपेग का रहने वाला है। उस पर इरादतन आगजनी का आरोप है।
30 अक्टूबर को दबोचा
कनाडा पुलिस ने कहा कि 30 अक्टूबर को एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उस पर एक घर पर फायरिंग करने और सितंबर में कॉलवुड के रेवेनवुड रोड के 3300 ब्लॉक में दो वाहनों को आग लगाने के मामले में पकड़ा गया है। कनाडा पुलिस ने कहा कि आशंका है कि दूसरा आरोपी भारत भाग गया है और वर्तमान में वह वहीं पर है।
पुलिस के पास दूसरे आरोपी की फोटो नहीं
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के मुताबिक अबजीत किंगरा को ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को उसे ओंटारियो कोर्ट में पेश किया जाएगा। दूसरे आरोपी के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उसके भारत भागने की आशंका है। कनाडा की पुलिस ने दूसरे आरोपी की पहचान 23 वर्षीय विक्रम शर्मा के तौर पर उजागर की है। विक्रम भी विन्नीपेग में रहता था। हालांकि कनाडा पुलिस के पास विक्रम शर्मा की कोई फोटो नहीं है।