Move to Jagran APP

Canada Study Permit: कनाडा से विवाद बढ़ने के बाद स्टडी परमिट में तेज गिरावट

कनाडाई विश्वविद्यालयों के लिए अंतर्राष्ट्रीय छात्र बेहद मायने रखते हैं। उनसे सालाना 22 अरब कनाडाई डालर की आमदनी होती है। इस कमी की वजह से संस्थानों को बड़ा झटका लगा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से पिछले वर्ष आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने का आरोप लगाए जाने के बाद राजनयिक तनाव पैदा हो गया था।

By Agency Edited By: Amit Singh Updated: Thu, 18 Jan 2024 05:00 AM (IST)
Hero Image
कनाडा से विवाद बढ़ने के बाद स्टडी परमिट में तेज गिरावट
रायटर, ओटावा। कनाडा और भारत के बीच बढ़े विवाद के बीच कनाडा में भारतीय छात्रों के लिए स्टडी परमिट जारी करने में कमी आई है। कनाडा के एक मंत्री ने कहा है कि भारतीय छात्रों को जारी स्टडी परमिट की संख्या में पिछले साल के अंत में तेज गिरावट आई। इमिग्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने कहा है कि हाल फिलहाल स्टडी परमिट की संख्या बढ़ने की उम्मीद नहीं है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में भारतीयों को जारी किए गए स्टडी परमिट में पिछली तिमाही की तुलना में 86 प्रतिशत की गिरावट आई, जो 108,940 से घटकर 14,910 रह गई। हाल के वर्षों में कनाडा में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों में भारतीयों की सबसे बड़ी हिस्सेदारी रही है। वर्ष 2022 में 41 प्रतिशत से अधिक परमिट भारतीय छात्रों को मिले थे।

कनाडाई विश्वविद्यालयों के लिए अंतर्राष्ट्रीय छात्र बेहद मायने रखते हैं। उनसे सालाना 22 अरब कनाडाई डालर की आमदनी होती है। इस कमी की वजह से संस्थानों को बड़ा झटका लगा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से पिछले वर्ष आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने का आरोप लगाए जाने के बाद राजनयिक तनाव पैदा हो गया था।