China Helicopter Crash: चीन के हुनान में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन लोगों की मौत
चीन में आज हेलीकाप्टर क्रैश हो गया। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक हादसा मध्य चीनी प्रांत हुनान के एक पार्क में हुआ। वन अग्निशमन सेवा से संबंधित हेलीकॉप्टर चेनझोउ प्रान्त में पार्क में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई।
By Pooja SinghEdited By: Updated: Fri, 29 Oct 2021 02:32 PM (IST)
बीजिंग, एएनआइ। चीन में आज एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा मध्य चीनी प्रांत हुनान के एक पार्क में हुआ। वन अग्निशमन सेवा से संबंधित हेलीकॉप्टर चेनझोउ प्रान्त में स्थित एक पार्क में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस दौरान हेलीकॉप्टपर में आग लग गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक स्थानीय निवासी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसने पार्क की पहाड़ी पर कई धमाकों की आवाज सुनी, जहां आग कम से कम 40 मिनट तक आग जल रही थी और धुआं हवा में उठ रहा था।
अधिकारियों ने घटनास्थल पर बचाव दल को तैनात किया है, लेकिन हेलीकॉप्टर में सवार कोई भी व्यक्ति नहीं बचा। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और तलाशी अभियान समाप्त कर दिया गया है।
वहीं चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से कई प्रांतों में पाबंदियों को बढ़ाया गया है तो कुछ में ये पाबंदियां और कड़ी की गई हैं। चीन की उत्तर-पूर्व सीमा से लगे इलाकों में यात्रा पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर लोगों के एक जगह पर एकत्रित होने पर भी रोक लगा दी गई है। कुछ जगहों पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए और इसकी निगरानी के लिए प्रशासन को प्री-वार मोड में डाल दिया गया है। बता दें कि चीन के उत्तर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ने से सरकार की चिंता बढ़ने लगी हैं। चीन में 23 लोकली ट्रांसमिटेड सिंप्टोमेटिक मामले बुधवार को सामने आए थे। अधिकारियों ने जो आंकड़े उपलब्ध करवाएं हैं उनके मुताबिक एक दिन पहले ये 50 से नीचे आ गए थे।
17 अक्टूबर के बाद से देश में कोरोना संक्रमण के 270 मामले सामने आ चुके हैं। चीन के करीब एक दर्जन प्रांतों में से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा सरकार की तरफ से प्रांतीय सरकार और अधिकारियों के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।