Move to Jagran APP

चीन में कोरोना पाबंदियां हटने के बाद संक्रमण के तेजी से फैलने की आशंका, स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर जोर

चीन में प्रमुख कोरोना पाबंदियां वापस लेने के साथ ही कोरोना के फिर से फैलने की आशंका बढ़ गई है। इससे चिंतित चीन ने अस्पतालों को विस्तार देने और सुविधाएं बढ़ाने पर जोर देना शुरू कर दिया है। फोटो- एपी।

By Sonu GuptaEdited By: Updated: Sun, 11 Dec 2022 09:59 PM (IST)
Hero Image
आशंकित चीन का अब स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर जोर। फोटो- एपी।
बीजिंग, एपी। चीन में प्रमुख कोरोना पाबंदियां वापस लेने के साथ ही कोरोना के फिर से फैलने की आशंका बढ़ गई है। इससे चिंतित चीन ने अस्पतालों को विस्तार देने और सुविधाएं बढ़ाने पर जोर देना शुरू कर दिया है। जीरो कोविड नीति के तहत सख्त कोरोना पाबंदियों के चलते चीन की आर्थिक गतिविधियों पर रोक लग गई थी और लोग घरों में कैद हो गए थे। लेकिन उग्र विरोध प्रदर्शनों के कारण चीन को प्रतिबंधों को वापस लेना पड़ा।

संक्रमण के तेजी से बढ़ने के आसार

समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, अब भी बहुत से लोग भीड़भाड़ स्थानों पर संक्रमण के जोखिम से जाने से डर रहे हैं। प्रमुख महामारी विशेषज्ञ झोंग नानशान ने स्टेट मीडिया से कहा कि कोरोना वायरस के ओमिक्रान स्ट्रेन संक्रमित एक व्यक्ति 18 को संक्रमित कर सकता है। इसके बाद हम प्रमुख शहरों में सैकड़ों, हजारों की संख्या में लोगों को संक्रमित होते हुए देखेंगे।

स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर जोर

कोरोना प्रतिबंधों के चलते चीन अपनी सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के साथ अब कोरोना को प्रतिबंधों के बजाय स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाकर रोकना चाहता है। शी चिनफिंग की सरकार आधिकारिक रूप से वायरस के प्रसारण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन नए कदमों से पता चलता है कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी क्वारंटाइन, यात्रा या व्यवसायों को बंद किए बिना अर्थव्यवस्था को रफ्तार देना चाहती है, जो सख्त जीरो कोविड नीति से सुस्त पड़ चुका है।

दर्ज आंकड़ों से अधिक हैं कोरोना के केस

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, चीन में 10 दिसंबर को कोरोना के 10,815 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि एक दिन पहले 13,811 केस दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शनिवार को बीजिंग में 1661 नए मामले में पाए गए, जो छह दिसंबर के 3974 से काफी कम है। लेकिन साक्ष्य बताते हैं कि 2.2 करोड़ आबादी वाले इस शहर में बहुत से केस हैं। उधर, पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया में रविवार को 54,319 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह तीन महीनों में सबसे अधिक है।

यह भी पढ़ें- RTI: जवाब देने के लिए मांगे 14 लाख रुपए, कहीं थमा दिए अपठनीय दस्तावेज

यह भी पढ़ें- Fact Check : गुजरात में बुलेट ट्रेन के नाम पर चीन की पुरानी तस्‍वीर वायरल