Coronavirus in China : चीन में पाए गए ओमिक्रोन के नए सब-वैरिएंट्स, पहले से हैं और अधिक संक्रामक
ओमिक्रोन का BF.7 सब-वैरिएंट सोमवार को चीन के अधिक प्रांतों में फैल गया है। कोरोना का यह अत्यधिक संक्रामक वायरस सबसे पहले उत्तर पश्चिमी चीन में पाया गया। वहीं इसका दूसरा सब-वैरिएंट BA.5.1.7 पहली बार चीन में मुख्य रूप से पाया गया है। (फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Tue, 11 Oct 2022 10:53 AM (IST)
बीजिंग, एएनआइ। चीन में 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के आयोजन से पहले ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट्स (Sub-Variants) सामने आए हैं। ओमिक्रोन के नए सब-वैरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 हैं। ओमिक्रोन के ये दोनों सब-वैरिएंट पहले से अत्यधिक संक्रामक हैं। चीन में कोरोना के इन नए सब- वैरिएंट्स से लोगों में दहशत है।
ओमिक्रोन का BF.7 सब-वैरिएंट सोमवार को चीन के अधिक प्रांतों में फैल गया है। कोरोना का यह अत्यधिक संक्रामक वायरस सबसे पहले उत्तर पश्चिमी चीन में पाया गया। वहीं, इसका दूसरा सब-वैरिएंट BA.5.1.7 पहली बार चीन में मुख्य रूप से पाया गया है। स्थानीय रोग रोकथाम और नियंत्रण केंद्र के उप निदेशक ली शुजियान ने ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें : चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक में जिनपिंग की तीसरी बार ताजपोशी की तैयारी, सामने हैं ये चुनौतियां
WHO ने सब-वैरिएंट को लेकर दी चेतावनी
उत्तरी चीनी प्रांत शेडोंग के अधिकारियों ने कहा कि 4 अक्टूबर से ओमिक्रोन का सब-वैरिएंट BF.7 पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अत्यधिक संक्रामक BF.7 कोरोना के सब-वैरिएंट के खिलाफ चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें : India China Relationship: उइगर स्वायत्त क्षेत्र को लेकर भारत के बयान पर चीनी विदेश मंत्रालय ने दी सफाई
चीन में तेजी से फैल सकता है ये वैरिएंट
ग्लोबल टाइम्स ने एक प्रोफेसर के हवाले से बताया कि BF.7 के लक्षण देखते हुए यदि निर्णायक रोकथाम के उपायों को समय पर नहीं अपनाया गया, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि यह चीन में तेजी से फैल सकता है।