Move to Jagran APP

China: जेल में बंद ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार ने सुनाई दर्दभरी दास्तान, साल में सिर्फ 10 घंटे धूप की इजाजत

जासूसी के मामले में जेल की सजा भुगत रही चीनी आस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार चेंग लेई ने चीन के अमानवीय चेहरे को बेनकाब किया है। चेंग ने जेल में दी जा रही यातना के बारे में बताते हुए कहा कि उसे साल में सिर्फ 10 घंटे सूरज की रोशनी में खड़े होने की अनुमति है। आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री ने कहा कि देश चेंग और उसके परिवार का समर्थन करता रहेगा।

By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 12 Aug 2023 08:33 AM (IST)
Hero Image
जेल में बंद ऑस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार ने सुनाई दर्दभरी दास्तान
बीजिंग, एजेंसी। जासूसी के मामले में जेल की सजा भुगत रही चीनी आस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार चेंग लेई ने चीन के अमानवीय चेहरे को बेनकाब किया है।

चेंग को साल में 10 घंटे की सूर्य की रोशनी की इजाजत

चेंग ने जेल में दी जा रही यातना के बारे में बताते हुए कहा है कि उसे साल में सिर्फ 10 घंटे सूर्य की रोशनी में खड़े होने की अनुमति है। गिरफ्तारी के तीन साल पूरे होने पर चेंग ने पत्र लिख कर अपने देश आस्ट्रेलिया के प्रति प्यार जाहिर किया है। बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान 48 वर्षीय चेंग को राष्ट्रीय सुरक्षा के आरोप में दोषी पाया गया था।

चेंग ने आस्ट्रेलियाई राजनयिक के नाम लिखे पत्र में कहा है कि हिरासत में लिए जाने के बाद से उसने पिछले तीन साल के दौरान कोई पेड़ नहीं देखा है। वह अपनी बेटी और बेटे को बहुत याद करती है।

आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि देश चेंग और उसके परिवार का समर्थन करना जारी रखेगी।

CIA के लिए जासूसी करने पर चीनी कर्मचारी हिरासत में

चीन ने CIA के लिए जासूसी करने के संदेह पर राजधानी बीजिंग में सैन्य औद्योगिक समूह के एक चीनी कर्मचारी को हिरासत में लिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि सैन्य औद्योगिक समूह का एक कर्मचारी जेंग बड़ी रकम के बदले CIA को सैन्य जानकारी उपलब्ध करा रही थी।