China: चीन ने फिर से अपनाई कोरोना की सख्त नीति, दक्षिण कोरिया से आने वाले लोगों के लिए अनिवार्य किया PCR टेस्ट
चीन ने बुधवार को दक्षिण कोरिया से आने वाले लोगों के लिए कोविड -19 टेस्ट को दोबार से अनिवार्य कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कोरिया से चीन जाने वाली सीधी उड़ानों में सवार सभी यात्रियों को बुधवार से पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (पीसीआर) टेस्ट अनिवार्य है। (फाइल फोटो)
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 01 Feb 2023 11:07 AM (IST)
बीजिंग, आईएएनएस। चीन में अब भी लगातार कोरोना का कहर जारी है। भले ही दुनिया के कई देशों में कोरोना की रफ्तार थम गई हो। लेकिन चीन में यह लगातार अब भी जारी है। चीन ने बुधवार को दक्षिण कोरिया से आने वाले लोगों के लिए कोविड -19 टेस्ट को दोबार से अनिवार्य कर दिया है। योनहाप समाचार एजेंसी ने अधिकारियों और सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि दोनों देशों के बीच परिचालन करने वाली एयरलाइनों को मंगलवार को एक नोटिस भेजा गया है।
दक्षिण कोरिया से आने वाले लोगों के लिए पीसीआर अनिवार्य
नोटिस में चीनी विमानन अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कोरिया से चीन जाने वाली सीधी उड़ानों में सवार सभी यात्रियों को बुधवार से पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन (पीसीआर) परीक्षण किए जाएंगे। पड़ोसी देश में कोविड के नए मामलों के तेजी से प्रसार के कारण पिछले महीने सियोल द्वारा चीन से यात्रियों पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद चीन ने यह कदम उठाया है।
पहले चीन ने समाप्त कर दिया था पीसीआर टेस्ट
योनहाप न्यूज एजेंसी ने अधिकारियों और सूत्रों के हवाले से यह बात कही है कि पीसीआर टेस्ट के बाद पॉजिटिव पाए गए लोगों को क्वारंटाइन या अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा। हालांकि इससे पहले भी चीन ने यह कदम उठाया था। लेकिन फिर चीन ने सभी अंतरराष्ट्रीय आगमन पर अनिवार्य पीसीआर परीक्षणों को समाप्त कर दिया था। लेकिन अब यह एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया गया है।यह भी पढ़े- US- IND Relation: जो बाइडेन के आग्रह पर अमेरिका जा सकते हैं PM मोदी, अमेरिकी संसद को कर सकते हैं संबोधित