China America Relations: अमेरिका क्षेत्रीय शांति और स्थिरता का सबसे बड़ा अवरोधक, पेंटागन की रिपोर्ट पर आगबबूला हुआ चीन
चीन ने बुधवार (25 अक्टूबर) को कहा कि अमेरिका क्षेत्र में शांति और स्थिरता का सबसे बड़ा अवरोधक है। चीन का यह बयान पेंटागन की ओर से जारी उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि चीन अपनी सैन्य क्षमता बढ़ा रहा है। इसमें चीन की ओर से पहली न्यूक्लियर पावर गाइडेड मिसाइल सबमरीन की जानकारी दी गई थी।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Wed, 25 Oct 2023 11:49 PM (IST)
एपी, बैंकॉक। चीन ने बुधवार (25 अक्टूबर) को कहा कि अमेरिका क्षेत्र में शांति और स्थिरता का सबसे बड़ा अवरोधक है। चीन का यह बयान पेंटागन की ओर से जारी उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि चीन अपनी सैन्य क्षमता बढ़ा रहा है। इसमें चीन की ओर से पहली न्यूक्लियर पावर गाइडेड मिसाइल सबमरीन की जानकारी दी गई थी।
20 अक्टूबर को प्रकाशित पेंटागन रिपोर्ट में पहली बार पुष्टि की गई थी कि पिछले 18 महीनों में चीनी शिपयार्डों में देखी गई उन्नत सबमरीन टाइप 093बी गाइडेड मिसाइल सबमरीन है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने पेंटागन के रिपोर्ट के निष्कर्षों को गलत बताया और इजरायल और यूक्रेन की मदद के साथ ही दुनिया भर में सैन्य प्रतिष्ठानों के निर्माण को लेकर उस पर पलटवार किया है।