Move to Jagran APP

China Travellers: यात्रियों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य करने पर तिलमिलाया चीन, बताया अनुचित कार्रवाई

चीन में तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए कुछ देशों ने चीनी यात्रियों को अपने देश में प्रवेश करने पर कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है जिससे चीन अब तिलमिला उठा है। चीन ने इस तरह के प्रतिबंध को अनुचित बताया है। Photo- AP

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Tue, 03 Jan 2023 03:26 PM (IST)
Hero Image
यात्रियों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य करने पर तिलमिलाया चीन।
बीजिंग, रायटर्स। चीन में तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए, कुछ देशों ने चीनी यात्रियों को अपने देश में प्रवेश करने पर कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है, जिससे चीन अब तिलमिला उठा है। चीन ने विदेशों में अपने यात्रियों के प्रवेश पर इस तरह के प्रतिबंध को अनुचित बताया है और इसकी निंदा की है। चीन ने कहा कि ऐसा सिर्फ चीनी नागरिकों के साथ हो रहा है। यानी कि उसे टारगेट किया जा रहा है। इसके साथ ही चीन ने कहा है कि वह इसके लिए जवाबी कार्रवाई करेगा।

चीनी यात्रियों के लिए कोविड रिपोर्ट अनिवार्य

बता दें कि अमेरिका, कनाडा, फ्रांस और जापान सहित कई देशों ने चीनी यात्रियों को अपने देश में प्रवेश करने के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है, क्योंकि चीन में कोरोना से हालात भयावह है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने मंगलवार को कहा कि चीन इस कदम की निंदा करता है और इसके बदले में जवाबी कार्रवाई करेगा।

चीन ने बताया अनुचित कदम

माओ निंग ने कहा, 'कुछ देशों ने चीनी नागरिकों को टारगेट करते हुए ऐसे प्रतिबंध लगाए हैं।' उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रतिबंध में वैज्ञानिक कारणों की कमी है और यह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि चीन पारस्परिकता के सिद्धांत के आधार पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है। बता दें कि चीन में जीरो कोविड पॉलिसी को हटाने के बाद तेजी से कोरोना मामले बढ़े हैं।

चीन में तेजी से बढ़ रहे कोरोना

बता दें कि चीन ने अपने नागरिकों को विदेश की यात्रा करने से पहले क्वारंटाइन की कोई शर्त नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा से पहले क्वारंटाइन की जरूरत नहीं है। वहीं, जिन देशों ने चीनी यात्रियों के लिए ऐसे प्रवेश प्रतिबंध अनिवार्य किए हैं, उन्होंने चीन में फैल रहे कोरोना को लेकर पारदर्शिता की कमी का हवाला दिया है। चीन में आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर में कोविड से 22 लोगों की मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें: डॉक्टरी सलाह के बिना बच्चों को न दें सर्दी- खांसी सिरप- एक्सपर्ट, अधिक एंटीबायोटिक से याददाश्त कमजोर- स्टडी

ये भी पढ़ें: Fact Check: ठंड की वजह से यूपी के कुछ जिलों में हुई हैं स्कूलों की छुट्टियां, एक साल पुराना वीडियो हो रहा वायरल