Li Shangfu: दो हफ्ते से पता नहीं चल रहा चीन के रक्षा मंत्री का, वियतनाम के साथ बैठक से पहले शांग्फू हुए लापता
चीन में रक्षा मंत्री ली शांग्फू का लापता होना विश्वभर में चर्चा का विषय बन गया है। हाल के महीनों में विदेश मंत्री किन गैंग के बाद शांग्फू लापता होने वाले चीन के दूसरे प्रमुख मंत्री हैं। शांग्फू के सार्वजनिक रूप से दिखाई न देने का मामला तब संज्ञान में आया जब सात-आठ सितंबर को रक्षा मामलों के द्विपक्षीय सहयोग की वार्षिक बैठक को बिना कारण बताए स्थगित किया गया।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 14 Sep 2023 10:00 PM (IST)
बीजिंग, रायटर। चीन में रक्षा मंत्री ली शांग्फू का लापता होना विश्वभर में चर्चा का विषय बन गया है। हाल के महीनों में विदेश मंत्री किन गैंग के बाद शांग्फू लापता होने वाले चीन के दूसरे प्रमुख मंत्री हैं। कई हफ्ते लापता रहने के बाद गैंग को विदेश मंत्री पद से हटा दिया गया था, लेकिन अभी शांग्फू को लेकर ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: भारत के बढ़ते कदम से चीन को लगी मिर्ची, कहा- 'हमारे हितों को नुकसान पहुंचा रहा'
क्या है पूरा मामला?
65 वर्षीय शांग्फू दो सप्ताह से ज्यादा समय से नहीं देखे गए हैं। शांग्फू के सार्वजनिक रूप से दिखाई न देने का मामला तब संज्ञान में आया जब सात-आठ सितंबर को वियतनाम के साथ होने वाली रक्षा मामलों के द्विपक्षीय सहयोग की वार्षिक बैठक को बिना कारण बताए स्थगित किया गया। इस बैठक की मेजबानी वियतनाम को करनी थी।वियतनामी अधिकारियों के अनुसार, कई दिन बाद चीन की ओर से बताया गया कि मंत्री का स्वास्थ्य खराब होने के कारण बैठक स्थगित की गई है, लेकिन चीन सरकार के सूचना कार्यालय, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने बैठक के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की।
शांग्फू को लेकर चीन सरकार में किसी भी स्तर पर कोई कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है। जैसा शांग्फू को लेकर सितंबर में हो रहा है, वैसा ही जुलाई में तत्कालीन विदेश मंत्री किन गैंग को लेकर हुआ था। वह कई हफ्ते लापता रहने के बाद कारण सार्वजनिक किए बगैर पद से हटा दिए गए थे और उनके स्थान पर विदेश मंत्री पद पर वांग ई की पुन: नियुक्ति हुई थी।