China Flood: तूफान गेमी से चीन में हो रही भारी बारिश, एक घर में मिट्टी धंसने से 11 लोगों की मौत
चीन में तूफान गेमी से तहलका मचा हुआ है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण क्षेत्र के हजारों निवासियों को ऊंचे एवं सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है। रविवार को दक्षिण-पूर्वी चीन में एक घर में मिट्टी धंसने से 11 लोगों की मौत हो गई। चीन मौसम विज्ञान प्रशासन ने कहा कि ट्रॉपिकल तूफान से जुड़ी बारिश ने हुनान प्रांत के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में तबाही मचाई।
बीजिंग, एपी। China Flood: चीन में बारिश के बाद बाढ़ आने से कई इलाकों में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। रविवार को दक्षिण-पूर्वी चीन में एक घर में मिट्टी धंसने से 11 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, ट्रॉपिकल तूफान से हो रही भारी बारिश के कारण पूरा इलाका पानी-पानी हो गया है। शनिवार को शंघाई में एक पेड़ के गिरने से स्कूटर पर सवार एक डिलीवरी बॉय की मौत हो गई।
इन 3 देशों में तूफान गेमी का कहर
चीन पहुंचने से पहले तूफान गेमी ने फिलीपींस में भी जमकर तबाही मचाई। इसमें कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई। ताइवान के द्वीप में भी तूफान गेमी का कहर बरपा, जहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई।