China Floods: भारी बारिश-बाढ़ ने चीन में मचाई तबाही, कई शहर जलमग्न, 14 लोगों की मौत
चीन में भारी बारिश और बाढ़ ने लोगों का जन-जीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है. टाइफून डोक्सुरी की वजह से चीन में आई बाढ़ में शुलान शहर में अबतक चौदह लोगों की मौत हो गई है। दो हप्ते पहले दक्षिणी फुज़ियान प्रांत में तूफान आने के बाद से पूर्वोत्तर चीन बीजिंग और हेबेई प्रांत में भारी बारिश और बाढ़ देखी गई है।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Mon, 07 Aug 2023 10:20 AM (IST)
बीजिंग, एजेंसी। चीन में भारी बारिश और बाढ़ ने लोगों का जन-जीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है. टाइफून डोक्सुरी की वजह से चीन में आई बाढ़ में शुलान शहर में अबतक चौदह लोगों की मौत हो गई है। दो हप्ते पहले दक्षिणी फुज़ियान प्रांत में तूफान आने के बाद से पूर्वोत्तर चीन, बीजिंग और हेबेई प्रांत में भारी बारिश और बाढ़ देखी गई है। वहीं, चीन के पूर्वोत्तर जिलिन प्रांत के शुलान में हुई मौतों के अलावा बीजिंग और हेबेई में 20 से ज्यादा मरने वाले लोग शामिल हैं।
हालांकि, चीन के अधिकारियों ने अभी तक बारिश और बाढ़ से पूरे देश में मरने वालों की कुल संख्या नहीं बताई है। चीनी राज्य मीडिया ने रविवार देर रात बताया कि शुलान में मरने वालों में तीन अधिकारी भी शामिल हैं, जिनमें शहर के उप महापौर भी शामिल हैं। शुलान शहर की आबादी लगभग 587,000 है।