'QUAD की बांटो और राज करो की नीति', क्यों अमेरिका पर आग बबूला हो उठा चीन?
चीन ने दावा किया कि बाइडन प्रशासन ने क्वाड के लक्ष्यों को इस तरह से प्रचारित किया है कि वह हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अपने सहयोगियों को नई तकनीक के विकास में सहयोग देगा उनके लिए पूंजीनिवेश करेगा और अन्य क्षेत्रों का विकास करने में साथ देगा। लेकिन वास्तव में अमेरिका इस गठजोड़ को अपने हित के लिए भू-राजनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है।
पीटीआई, बीजिंग। चीन ने कहा है कि क्वाड, बांटो और राज करो की नीति पर कार्य कर रहा है। उसका एकमात्र उद्देश्य चीन को पड़ोसी देशों से दूर करना है जिससे वे मिलकर बड़ी ताकत न बन पाएं। यह बात चीन के सरकारी मीडिया ने अमेरिका में क्वाड (क्वाड्रिलेट्रल सिक्युरिटी डायलाग) के सदस्य देशों के नेताओं की बैठक के बाद कही है।इस संगठन में भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया हैं।
चीन ने अमेरिका पर साधा निशाना
चीन के सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली ने लिखा है कि बाइडन प्रशासन ने क्वाड के लक्ष्यों को इस तरह से प्रचारित किया है कि वह हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अपने सहयोगियों को नई तकनीक के विकास में सहयोग देगा, उनके लिए पूंजीनिवेश करेगा और अन्य क्षेत्रों का विकास करने में साथ देगा।