Chinas 20th CPC Meeting: ताइवान में विदेशी दखल बर्दाश्त नहीं, नेशनल कांग्रेस में चिनफिंग की चेतावनी
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) शी चिनफिंग को एक बार फिर से रविवार को देश की कमान सौंपेगी। CPC के 20वें अधिवेशन के लिए पार्टी के सदस्य इकट्ठा हुए हैं। 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ये कांग्रेस चलेगी।
By Versha SinghEdited By: Updated: Sun, 16 Oct 2022 09:19 AM (IST)
बीजिंग, एजेंसी। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) शी चिनफिंग को एक बार फिर से रविवार को देश की कमान सौंपेगी। CPC के 20वें अधिवेशन के लिए पार्टी के सदस्य इकट्ठा हुए हैं। 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक ये कांग्रेस चलेगी।
कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस के उद्घाटन के दौरान शी चिनफिंग ने पार्टी सदस्यों को संबोधित किया। शी चिनफिंग ने कहा, 'इंसानी इतिहास में चीन ने गरीबी के खिलाफ सबसे बड़ी और लंबी लड़ाई। पूरी दुनिया में गरीबी को कम करने के हमारे प्रयास महत्वपूण हैं।' उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ताइवान में विदेशी दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि चीन ने ताइवान अलगाववाद के खिलाफ एक बड़ा संघर्ष भी किया है और क्षेत्रीय अखंडता का विरोध करने के लिए दृढ़ और सक्षम है।
यह भी पढ़ें- China Covid Policy: चीन ने जीरो कोविड नीति का किया बचाव, इसके विफल होने के दावों को किया खारिज
चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) का अधिवेशन आज से शुरू हो रहा है। इसमें राष्ट्रपति शी चिनफिंग को तीसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित किया जाना लगभग तय है। चिनफिंग की इस नियुक्ति के साथ ही शीर्ष नेताओं की अधिकतम 10 साल तक नियुक्ति का पुराना मानदंड समाप्त हो जाएगा। यह अधिवेशन सप्ताह भर चलेगा। इसमें चिनफिंग के दिशा निर्देशों के तहत 2,296 निर्वाचित प्रतिनिधि गुप्त बैठक में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि 20वीं सीसीपी राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल होंगे, जो 96 मिलियन से अधिक सीपीसी सदस्यों और 4.9 मिलियन से अधिक प्राथमिक स्तर के पार्टी संगठनों का प्रतिनिधित्व करेंगे।चीन की 2022 की सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक घटना और वास्तव में आने वाले पांच वर्षों में, 16 अक्टूबर को सत्तारूढ़ सीसीपी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस और उसके 90 मिलियन सदस्यों की बैठक होगी।
यह भी पढ़ें- CPC Convention: चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी का अधिवेशन आज से, चिनफिंग को तीसरा कार्यकाल मिलना लगभग तय