चीन, पाक, नेपाल और अफगानिस्तान के बीच विदेश मंत्री स्तर की पहली बैठक
अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुहम्मद हनीफ और नेपाल के विदेश प्रदीप कुमार गवली ने इस बैठक में हिस्सा लिया।
By Manish PandeyEdited By: Updated: Tue, 28 Jul 2020 08:27 AM (IST)
बीजिंग, प्रेट्र। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने सोमवार को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल के विदेश मंत्रियों के साथ पहली संयुक्त बैठक की। वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर हुई इस बैठक के दौरान उन्होंने कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और बीआरआइ (बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव) इन्फ्रा परियोजनाओं को बहाल करने पर विमर्श किया।
चीन के विदेश मंत्रालय के अनुसार अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुहम्मद हनीफ और नेपाल के विदेश प्रदीप कुमार गवली ने इस बैठक में हिस्सा लिया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया। उनका प्रतिनिधित्व पाकिस्तान के आíथक कार्य मंत्री मखदूम खुसरो बख्तियार ने किया।इन चार देशों की इस पहली बैठक में वांग ने इस महामारी का मिलकर मुकाबला करने और संकट के राजनीतिकरण से बचने की बात कही। वांग ने कहा कि चारों देशों को चीन और पाकिस्तान के अनुभव से सीख लेते हुए इस महामारी के संयुक्त रोकथाम और नियंत्रण पर क्षेत्रीय सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन में कोविड-19 का टीका विकसित होने के बाद इन देशों में टीके उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा।