Move to Jagran APP

China: चीन में टेंशन, लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, सख्त किया गया लॉकडाउन

China coronavirus case चीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 12 नवंबर को कोरोना के 14878 नए मामले मिले। इनमें से 1711 में संक्रमण के साफ लक्षण थे। जबकि 13167 मरीज एसिम्प्टमैटिक हैं। यानि इन्‍फेक्‍शन है मगर कोई कोरोना के लक्षण नहीं दिखे।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 13 Nov 2022 08:32 AM (IST)
Hero Image
China: चीन में टेंशन, लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, सख्त किया गया लॉकडाउन
बीजिंग, रायटर्स। China coronavirus case: चीन में कोरोना का खतरा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां हर दिन कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। शनिवार (12 नवंबर) को 14,878 नए केस मिले है। इससे पहले शुक्रवार को 11,950 नए मामले सामने आए थे। चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं और ये एक भारत की चिंता का भी विषय बनता जा रहा हैं।

चीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 12 नवंबर को कोरोना के 14,878 नए मामले मिले। इनमें से 1,711 में संक्रमण के साफ लक्षण थे। जबकि 13,167 मरीज एसिम्प्टमैटिक हैं। यानि इन्‍फेक्‍शन है, मगर कोई कोरोना के लक्षण नहीं दिखे। एक दिन पहले यानि की 11 नवंबर को चीन में 11,950 नए मामले मिले थे। इनमें 1,504 मरीजों में कोरोना के लक्षण थे और 10,446 एसिम्प्टमैटिक हैं। जानकारी के लिए बता दें कि चीन में एसिम्प्टमैटिक मरीजों का आंकड़ा अलग गिना जाता है।

राजधानी बीजिंग में भी कोरोना के केस बढ़े

चीन में राहत की बात ये रही कि कोरोना से कोई नई मौत नहीं हुई। कोरोना से अब तक 5,226 की मौत हो गई और चीन ने लक्षण वाले 271,968 मामलों की पुष्टि की है। वहीं चीन की राजधानी बीजिंग की बात करें तो यहां शनिवार को 161 में संक्रमण के साफ लक्षण मिले और 74 मरीज एसिम्प्टमैटिक हैं। वहीं शुक्रवार को 68 मरीजों में कोरोना के लक्षण मिले थे और 48 मरीज एसिम्प्टमैटिक थे।

स्थानीय सरकारी डेटा के मुताबिक, चीन ने 14,761 नए स्थानीय मामले दर्ज किए जिसमें 1,675 में संक्रमण के साफ लक्षण मिले और 13,086 मरीज एसिम्प्टमैटिक हैं। वहीं चीन के प्रांत गुआंगजौ में 189 लक्षण वाले मामले मिले और 3,464 एसिम्प्टमैटिक केस मिले। इससे पहले शुक्रवार को 259 लक्षण वाले और 2,921 बिना लक्षण वाले मामले दर्ज किए गए थे।

Pakistan Politics: इमरान खान ने पीएम शहबाज पर साधा निशाना, कहा- लंदन में हो रहा अगले पाक सेना प्रमुख पर फैसला

चीन में जीरो कोविड पॉलिसी

चीन पर महामारी का भारी असर पड़ा है। कोरोना महामारी को लेकर बनाई गई चीन की पॉलिसी अब उस पर ही उल्टी साबित हो रही है। चीन ने कोरोना से बचाव को जीरो कोविड पालिसी शुरू की हुई है। इस पालिसी की बदौलत देश में कारोबार के अलावा उपभोक्ता गतिविधियां काफी हद तक प्रभावित हुई हैं।

US Dallas Air Show: डलास एयर शो के दौरान आपस में टकराए दो युद्धक विमान, 6 लोगों की मौत