Move to Jagran APP

China: क्या चीन में फिर फैलने वाली है महामारी? अस्पतालों में ICU बेड बढ़ाने की सिफारिश; ये है पूरा मामला

चीन की कई एजेंसियों ने सोमवार को देश में ICU बेडों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। एजेंसियों ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि देश में ICU बेडों की संख्या साल 2025 तक प्रति 100000 लोगों पर 15 और साल 2027 तक 18 तक होनी चाहिए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग सहित कई एजेंसियों ने अपनी सिफारिश में अस्पताल के बिस्तरों की संख्या भी बढ़ाने पर जोर दिया।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Mon, 06 May 2024 06:07 PM (IST)
Hero Image
Covid से सबक लेते हुए चीन में एजेंसियों ने ICU बेड बढ़ाने पर दिया जोर
रायटर, शंघाई। चीन में कोरोना महामारी ने हाल ही में भारी तबाही मचाई थी। देश में इस महामारी के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, अब चीन ने महामारी से हुई मौतों से सबक लिया है। चीन की कई एजेंसियों ने सोमवार को देश में ICU बेडों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। एजेंसियों ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि देश में ICU बेडों की संख्या साल 2025 तक प्रति 100,000 लोगों पर 15 और साल 2027 तक 18 तक होनी चाहिए।

चीन में कम है ICU बेड 

चीन ने हाल ही के समय में सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों के हिस्से के रूप में ICU बेडों की संख्या को कुछ हद तक बढ़ाया है। हालांकि, देश की जनसंख्या को देखते हुए चीन को इस मामले में आलोचना का सामना करना पड़ता है। कई आलोचकों का कहना है कि देश की स्वास्थ्य प्रणाली अभी भी कम संसाधनों वाली है।

ICU बेडों की संख्या बढ़ाने पर जोर

चीन की कई एजेंसियों ने सोमवार को एक संयुक्त बयान जारी किया। अपनी सिफारिश में एजेंसियों ने कहा कि 2025 के अंत तक देश में प्रति 100,000 लोगों पर ICU बेडों की संख्या 15 और 2027 के अंत तक इसकी संख्या 18 होनी चाहिए।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग सहित कई एजेंसियों ने अपनी सिफारिश में अस्पताल के बिस्तरों की संख्या भी बढ़ाने पर जोर दिया। एजेंसी ने कहा कि साल 2025 तक आईसीयू में परिवर्तनीय क्षमता वाले बेडों की संख्या प्रति 100,000 लोगों पर 10 और 2027 तक 12 तक पहुंच जानी चाहिए।

इस मामले में अमेरिका से कोसों दूर है चीन

शंघाई के फुडन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के आंकड़ों को मुताबिक, चीन में साल 2021 में प्रति 100,000 लोगों पर सिर्फ 4.37 आईसीयू बेड थे, जबकि 2015 में अमेरिका में इसकी संख्या 34.2 थी।

यह भी पढ़ेंः कोविड काल में चीन में फंसे छात्रों से भारतीय दूतावास ने किया संवाद, चीनी विश्वविद्यालयों के कई पुराने और नए छात्रों ने लिया भाग