अफसरों पर प्रतिबंध से भड़के चीन ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब, बीजिंग ने जरूरी कदम उठाने की दी चेतावनी
राजनयिक राबर्ट फोर्डन ने विदेश उपमंत्री झेंग झीगुआंग को बताया कि बीजिंग ने हांगकांग में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने के लिए ना केवल बार-बार कानून का इस्तेमाल किया बल्कि उसकी दमनकारी नीतियों के खिलाफ जिन लोगों ने आवाज उठाई उन्हें गिरफ्तार किया।
By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Tue, 08 Dec 2020 08:38 PM (IST)
बीजिंग, एपी। अधिकारियों पर प्रतिबंध और ताइवान को सैन्य उपकरणों के बिक्री संबंधी फैसले से चीन बुरी तरह आगबबूला हो गया है। उसने मंगलवार को अमेरिकी राजनयिक को तलब कर उचित समय पर आवश्यक कदम उठाने की चेतावनी दी है।
अमेरिका ने 14 चीनी अधिकारियों पर यात्रा और वित्तीय प्रतिबंध लगायाहांगकांग के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में भूमिका को लेकर अमेरिका ने सोमवार को 14 चीनी अधिकारियों पर यात्रा और वित्तीय प्रतिबंध लगा दिए थे। ऐसा शायद पहली बार हुआ है जब चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के सभी 14 उपाध्यक्ष इस प्रतिबंध के दायरे में आए हैं।
बीजिंग ने हांगकांग में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने के लिए किया कानून का इस्तेमाल: राजनयिकअमेरिकी दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा कि राजनयिक राबर्ट फोर्डन ने विदेश उपमंत्री झेंग झीगुआंग को बताया कि बीजिंग ने हांगकांग में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाने के लिए ना केवल बार-बार कानून का इस्तेमाल किया बल्कि उसकी दमनकारी नीतियों के खिलाफ जिन लोगों ने आवाज उठाई उन्हें गिरफ्तार किया।
विदेश उपमंत्री झेंग ने कहा- बदले की कार्रवाई किए जाने का अधिकार सुरक्षित होने की दी चेतावनीइस पर झेंग ने चीन की तरफ से बदले की कार्रवाई किए जाने का अधिकार सुरक्षित होने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, 'अमेरिका द्वारा की जा रही कार्रवाई से ना केवल बीजिंग विरोधी ताकतों के खिलाफ चीन के लोगों में आक्रोश पनपेगा बल्कि अमेरिका के कुटिल इरादों को पहचानने में मदद मिलेगी।'