Move to Jagran APP

चीन के हुनान में वाहन ने पैदल चल रहे यात्रियों को कुचला, आठ लोगों की मौत; पांच घायल

China चीन के हुनान प्रांत में एक भीषण एक्सीडेंट की खबर है जिसमें एक वाहन ने फुटपाथ पर पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए हैं। संदिग्ध की पहचान सु के रूप में की गई है जिसकी उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sat, 27 Jul 2024 06:18 PM (IST)
Hero Image
घायलों में दो की हालत गंभीर है, जबकि तीन को मामूली चोटें आई हैं। (File Image)
आईएएनएस, बीजिंग। मध्य चीन के हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा शहर में शनिवार तड़के एक वाहन के पैदल यात्रियों से टकराने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। नगरपालिका सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने एजेंसी को बताया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। घायलों में से दो की हालत गंभीर है, जबकि तीन को मामूली चोटें आई हैं।

संदिग्ध से पूछताछ जारी

संदिग्ध की पहचान सु के रूप में की गई है, जिसकी उम्र 55 वर्ष है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।