Move to Jagran APP

China-Taiwan Conflict: चीन ने ताइवान को लेकर अमेरिका को दी चेतावनी, आगाह करते हुए कहा- 'आग के साथ न खेलें'

China-Taiwan Conflict अभी हाल में ही ताइवान के उपराष्ट्रपति विलियम लाई अमेरिका के दौरे पर दिखे थे। इन सबके बीच चीन ने एक बार फिर से ताइवान को लेकर अमेरिका की निंदा की है। चीनी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार ड्रैगन देश चीन ने अमेरिका को ताइवान के प्रति आग से खेलने की बात करते हुए आगाह किया है।

By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Thu, 17 Aug 2023 07:48 AM (IST)
Hero Image
चीन ने ताइवान को लेकर अमेरिका को दी चेतावनीव (फाइल फोटो)
बीजिंग, एजेंसी। चीन और अमेरिका ताइवान के मुद्दे को लेकर आमने-सामने है। चीन बार-बार अमेरिका को ताइवान को लेकर आगाह करता आया है। वहीं, अमेरिका और ताइवान के बीच एक अलग साझेदारी चल रही है जिसमें अभी हाल में ही ताइवान के उपराष्ट्रपति विलियम लाई अमेरिका के दौरे पर दिखे थे। इन सबके बीच चीन ने एक बार फिर से ताइवान को लेकर अमेरिका की निंदा की है। चीनी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार ड्रैगन देश चीन ने अमेरिका को ताइवान के प्रति 'आग से खेलने' की बात करते हुए  आगाह किया है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए अमेरिका को चीन को नियंत्रित करने के लिए ताइवान के इस्तेमाल करने को लेकर चेतावनी दी है। चीन ने कहा कि अगर अमेरिका ताइवान का इस्तेमाल करता है तो वह बुरी तरह से विफल होगा।

'ताइवान मुद्दा चीन का आंतरिक मामला'

अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पर मास्को सम्मेलन में बोलते हुए चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू ने कहा कि मुख्य भूमि के साथ ताइवान का पुनर्मिलन "अनिवार्य" था। उन्होंने आगे कहा कि ताइवान मुद्दा चीन का आंतरिक मामला है जिसमें कोई बाहरी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं है। चीनी रक्षा मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "चीन का पुनर्मिलन कराना ऐतिहासिक जरूरत है।"