Move to Jagran APP

अमेरिका से सैन्य सहयोग बढ़ाने पर फिलीपींस को चीन की चेतावनी, ताइवान में भी गलत सूचनाएं फैला रहा ड्रैगन

फिलीपींस सरकार को अपनी हालिया चेतावनी में मनीला स्थित चीनी दूतावास ने राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर द्वारा अपने यहां पिछले महीने चार और सैन्य सुविधाओं तक अमेरिकी सेना की पहुंच की अनुमति देने के फैसले का हवाला दिया।

By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Mon, 13 Mar 2023 07:32 PM (IST)
Hero Image
अमेरिका से सैन्य सहयोग बढ़ाने पर फिलीपींस को चीन की चेतावनी
बीजिंग, एएनआइ: अमेरिका से सैन्य सहयोग बढ़ाने को लेकर चीन ने फिलीपींस को चेतावनी दी है। चीनी विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि यह अमेरिका के भू-राजनीतिक लक्ष्यों के पक्ष में है और यह फिलीपींस की सुरक्षा से समझौता होगा। रशिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपींस सरकार को अपनी हालिया चेतावनी में मनीला स्थित चीनी दूतावास ने राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर द्वारा अपने यहां पिछले महीने चार और सैन्य सुविधाओं तक अमेरिकी सेना की पहुंच की अनुमति देने के फैसले का हवाला दिया।

फिलीपींस को चीन के खिलाफ खड़ा करेगा अमेरिका

दूतावास ने कहा कि इस तरह का सहयोग फिलीपींस को चीन के खिलाफ खड़ा करेगा और वह भू-राजनीतिक संघर्ष में बंध जाएगा। उधर, ताइपे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान और अमेरिका के संबंधों में संदेह पैदा करने के लिए चीन टिकटाक और यूट्यूब जैसे इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ताइवान में गलत सूचनाएं फैलाता है। हालांकि, एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि ताइवान के लिए आनलाइन गतिविधियों को रेगुलेट करने के लिए एजेंसी सौंपना मुश्किल है।

माइक्रोनेशिया ने चीन पर लगाया ''राजनीतिक युद्ध'' का आरोप

माइक्रोनेशिया के राष्ट्रपति ने अन्य राष्ट्रीय नेताओं को लिखे एक पत्र में चीन पर ''राजनीतिक युद्ध'' का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चीन माइक्रोनेशिया को पक्ष करने के लिए जासूसी और पांच करोड़ डालर रिश्वत की पेशकश सहित नापाक रणनीति का इस्तेमाल कर रहा है। वह यह सुनिश्चत करना चाहता है कि अगर ताइवान के साथ युद्ध होता है तो माइक्रोनेशिया अमेरिका के बजाय चीन के साथ रहे या कम से कम पक्ष लेने से परहेज करे।