अमेरिका से सैन्य सहयोग बढ़ाने पर फिलीपींस को चीन की चेतावनी, ताइवान में भी गलत सूचनाएं फैला रहा ड्रैगन
फिलीपींस सरकार को अपनी हालिया चेतावनी में मनीला स्थित चीनी दूतावास ने राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर द्वारा अपने यहां पिछले महीने चार और सैन्य सुविधाओं तक अमेरिकी सेना की पहुंच की अनुमति देने के फैसले का हवाला दिया।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Mon, 13 Mar 2023 07:32 PM (IST)
बीजिंग, एएनआइ: अमेरिका से सैन्य सहयोग बढ़ाने को लेकर चीन ने फिलीपींस को चेतावनी दी है। चीनी विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि यह अमेरिका के भू-राजनीतिक लक्ष्यों के पक्ष में है और यह फिलीपींस की सुरक्षा से समझौता होगा। रशिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपींस सरकार को अपनी हालिया चेतावनी में मनीला स्थित चीनी दूतावास ने राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर द्वारा अपने यहां पिछले महीने चार और सैन्य सुविधाओं तक अमेरिकी सेना की पहुंच की अनुमति देने के फैसले का हवाला दिया।
फिलीपींस को चीन के खिलाफ खड़ा करेगा अमेरिका
दूतावास ने कहा कि इस तरह का सहयोग फिलीपींस को चीन के खिलाफ खड़ा करेगा और वह भू-राजनीतिक संघर्ष में बंध जाएगा। उधर, ताइपे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान और अमेरिका के संबंधों में संदेह पैदा करने के लिए चीन टिकटाक और यूट्यूब जैसे इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ताइवान में गलत सूचनाएं फैलाता है। हालांकि, एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि ताइवान के लिए आनलाइन गतिविधियों को रेगुलेट करने के लिए एजेंसी सौंपना मुश्किल है।