चीन की खुफिया एजेंसी ने MI-6 के लिए जासूसी करने का किया खुलासा, Spying के आरोप में दो चीनी नागरिक हुए गिरफ्तार
सरकार के महत्वपूर्ण विभाग में कार्य करने वाले दोनों नागरिकों से ब्रिटेन की ओर से जासूसी कराया जा रहा था। यह आरोप ब्रिटिश पुलिस के उस दावे के कुछ हफ्ते बाद सामने आया है जिसमें उन्होंने तीन लोगों को हांगकांग की खुफिया एजेंसी के लिए कार्य करने में हिरासत में लिया था। पकड़े गए दंपति का सिर्फ सनरेम जारी किया गया है।
एपी, बीजिंग। चीन ने ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी एमआइ-6 के लिए जासूसी करने के आरोप में एक दंपति को पकड़ा है। दोनों चीनी नागरिक हैं। चीन की खुफिया एजेंसी और राज्य सुरक्षा मंत्रालय (एमएसएस) ने कहा है कि उन्होंने एमआइ-6 से जुड़े एक महत्वपूर्ण जासूसी केस को उजागर किया है।
सरकार के महत्वपूर्ण विभाग में कार्य करने वाले दोनों नागरिकों से ब्रिटेन की ओर से जासूसी कराया जा रहा था। यह आरोप ब्रिटिश पुलिस के उस दावे के कुछ हफ्ते बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने तीन लोगों को हांगकांग की खुफिया एजेंसी के लिए कार्य करने में हिरासत में लिया था। पकड़े गए दंपति का सिर्फ सनरेम जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि वांग और जोउ को एमआइ-6 की ओर से भर्ती किया गया था।