China-Protest: चीन में कोरोना नियमों के खिलाफ लगे 'शी चिनफिंग गद्दी छोड़ो' के नारे, सफेद कागज लेकर प्रदर्शन
चीन में लागू कोविड नीति को लेकर लोगों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। चीनी नागरिक राष्ट्रपति के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। चीनी प्रदर्शनकारी कोविड-19 प्रतिबंधों के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त करने के लिए खाली सफेद पन्ने लेकर सड़क पर हैं। (Photo Credit- AP)
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Sun, 27 Nov 2022 05:58 PM (IST)
बीजिंग, एजेंसियां। चीन में लागू कोविड नीति को लेकर लोगों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। चीनी नागरिक राष्ट्रपति के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। चीन में रविवार को कोरोना के रिकार्ड 40 हजार नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही जीरो कोविड नीति के तहत सरकार के सख्त प्रतिबंधों से नाराज लोगों का बीजिंग समेत देशभर में प्रदर्शन और तेज हो गया है। उधर, चीन के वुहान में भी सैकड़ों लोगों ने विरोध किया।
सड़कों पर उतरे लोग, राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि शंघाई में शनिवार रात बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और शी चिनफिंग गद्दी छोड़ो के नारे लगाते देखे गए। मध्य उरुमकी रोड पर आधी रात को एकत्र प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने काली मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया। बहुत से प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ताजा विरोध प्रदर्शन उरुमकी शहर में आवासीय इमारत में गुरुवार की रात लगी आग से 10 लोगों की मौत के बाद से और भड़क गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोगों की मौत के पीछे प्रतिबंधों के चलते लोगों को समय पर इलाज न मिलना बताया जा रहा है। प्रतिबंधों के चलते लाखों लोग घरों में कैद हैं।