अगले सप्ताह रूस जा सकते हैं चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, व्लादिमीर पुतिन से करेंगे मुलाकात
चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले हफ्ते रूस जा सकते हैं। उन्हें व्लादिमीर पुतिन ने रूस आने का निमंत्रण दिया था। दोनों नेताओं के बीच यह 40वीं मुलाकात होगी। अब तक दोनों एक-दूसरे से 39 बार मिल चुके हैं।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Mon, 13 Mar 2023 03:12 PM (IST)
बीजिंग, रायटर। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग अगले सप्ताह रूस जा सकते हैं। वे अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। रूस की तास समाचार एजेंसी ने 30 जनवरी को बताया कि पुतिन ने शी को रूस आने के लिए आने के लिए आमंत्रित किया था।
अप्रैल या मई में रूस जा सकते हैं शी
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पिछले महीने रिपोर्ट दी थी कि रूस की यात्रा अप्रैल या मई की शुरुआत में हो सकती है। चीन के विदेश मंत्रालय ने तुरंत शी के मास्को जाने की संभावना पर पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया। रूस ने भी इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पिछले महीने, पुतिन ने रूस की यात्रा पर चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी की मेजबानी की और संकेत दिया कि शी रूस की यात्रा करेंगे।
चीन और रूस के बीच हुई साझेदारी
चीन और रूस ने 2022 के फरवरी में 'कोई सीमा नहीं' साझेदारी की। यह साझेदारी रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के शुरू होने के कुछ हफ्तों पहले हुई थी, जब पुतिन शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन के लिए बीजिंग का दौरा कर रहे थे।39 बार पुतिन से मिले शी
राष्ट्रपति बनने के बाद से शी ने 39 बार व्यक्तिगत रूप से पुतिन से मुलाकात की है। हाल ही में सितंबर में मध्य एशिया में एक शिखर सम्मेलन के दौरान भी उनकी मुलाकात हुई थी। 6 मार्च को शी को चीन की संसद, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के वार्षिक सत्र के दौरान तीसरी बार राष्ट्रपति के रूप में चुना गया।