Move to Jagran APP

China: चीन में नहीं थम रहा कोयला खदान दुर्घटनाओं का सिलसिला, पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटों में चीन में दो अलग-अलग कोयला खदान दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई है। बचाव अभियान कार्य जारी है और मलबे से मजदूरों को निकाला जा रहा है। चीन में घातक कोयला खदान दुर्घटना कोई नई बात नहीं है। इससे पहलेपिछले महीने मध्य चीन के पिंगडिंगशान में एक दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों को सुरक्षा जांच करनी पड़ी।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Tue, 12 Mar 2024 08:01 AM (IST)
Hero Image
चीन में कोयला खदना दुर्घटना में 12 लोगों की मौत (Image: AFP)
रॉयटर्स, बीजिंग। चीन में कोयला खदान दुर्घटना मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में चीन में दो अलग-अलग कोयला खदान दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई है। सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शांक्सी प्रांत के झोंगयांग काउंटी में एक कंपनी के स्वामित्व वाला भूमिगत कोयला बंकर सोमवार आधी रात ढह गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और दो लापता हो गए।

बचाव अभियान कार्य जारी है और मलबे से मजदूरों को निकाला जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, बंकर का स्वामित्व ताओयुआन जिनलॉन्ग कोल इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड के पास है।

कोयला खदान दुर्घटनाओं से हुई कई मौत

शांक्सी में यह घातक दुर्घटना उसके खनन सुरक्षा नियामक द्वारा पिछले महीने एक नोटिस जारी करने के बाद हुई है। चीन के शीर्ष उत्पादक कोयला खदान क्षेत्र में 2023 में मौतों में वृद्धि देखी गई। सीसीटीवी की सोमवार देर शाम की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के पूर्वी अनहुई प्रांत में हुइहे एनर्जी की कोयला खदान में गैस विस्फोट के बाद अलग से सात लोग मृत पाए गए और दो लापता पाए गए।

2023 में, चीन में घातक कोयला खदान दुर्घटनाओं के मद्देनजर खान सुरक्षा प्रशासन को मौजूदा कानून में सुधार करना पड़ा। चीन में घातक कोयला खदान दुर्घटना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले, पिछले महीने, मध्य चीन के पिंगडिंगशान में एक दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय अधिकारियों को सुरक्षा जांच करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: China: कैबिनेट पर पार्टी का नियंत्रण बढ़ा, PM क्यांग हुए कमजोर; राष्ट्रपति शी चिनफिंग की शक्तियां और बढ़ीं

यह भी पढ़ें: लोहे की तरह मजबूत हमारी दोस्ती' Xi Jinping ने आसिफ अली जरदारी को दी PAK के राष्ट्रपति चुने जाने की बधाई, CPEC का भी किया जिक्र