Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Covid-19 In China: चीन में कोरोना से फिर बिगड़े हालात, बीजिंग में शवदाह गृह में लग रही लंबी कतारें

चीन के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आखिरी बार 3 दिसंबर को कोविड-19 से हुई मौतों की पुष्टि की थी। लेकिन चीन में लोगों की मौतें हो रही है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की गई है जिन लोगों को शवदाह गृह लाया जा रहा है उनकी कोरोना से मौत हुई।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 17 Dec 2022 01:33 PM (IST)
Hero Image
Covid-19 In China: चीन में कोरोना से फिर बिगड़े हालात (फाइल फोटो)

बीजिंग/शंघाई, एजेंसी। चीन में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। कोरोना वायरस के आने के दो साल के बाद एक बार फिर चीन में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। चीन की राजधानी बीजिंग में कोविड मामलों में अधिक वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बीजिंग के शवदाह गृह पर शनिवार को अंतिम संस्कार के लिए मारामारी जैसी स्थिति पैदा हो गई।

जीरो-कोविड नीति को लिया वापस

दरअसल, राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा समर्थित जीरो-कोविड नीति के खिलाफ देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था। जिसके बाद चीन ने एक सप्ताह से अधिक समय पहले अपने कोविड प्रबंधन प्रोटोकॉल को अचानक बदल दिया। हालांकि, इसके बावजूद चीन में कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

चीन ने लोगों को दी घर में रहकर इलाज की सलाह

वहीं, चीन ने अपनी 1.4 अरब आबादी से कहा है कि जब तक लक्षण गंभीर नहीं होते, तब तक वह घर पर ही रहकर अपने हल्के लक्षणों की देखभाल करें, क्योंकि चीन के शहर संक्रमण की अपनी पहली लहर का सामना कर रहे हैं। हालांकि, चीन में 7 दिसंबर को कोविड नीतियों में हुए बदलाव के बाद से बीजिंग में अभी तक किसी भी COVID-19 से हुई मौत की सूचना नहीं है।

कोरोना ने कर्मचारियों को किया प्रभावित

हालांकि, कोविड-19 ने चीन के शवदाह गृह में करने वाले कर्मचारियों को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है। मियुन फ्यूनरल होम के एक कर्मचारी ने रायटर को बताया कि कोविड-19 के कारण अब हमारे पास कम कारें और कर्मचारी हैं। हमारे कई कार्यकर्ता तो पॉजिटिव पाए गए हैं। एक कर्मचारी ने बताया कि एक शव को अंतिम संस्कार के लिए तीन दिन तक इंतजार करना पड़ा है।

कोरोना से दो पत्रकारों की मौत

बता दें कि चीन के स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आखिरी बार इसी महीने 3 दिसंबर को कोविड-19 से हुई मौतों की पुष्टि की थी। जबकि चीन की राजधानी में पिछली बार 23 नवंबर को मौत की सूचना मिली थी। स्टेट मीडिया के अनुसार, पीपुल्स डेली के पूर्व रिपोर्टर 74 वर्षीय यांग लियांगघुआ की गुरुवार को कारोना से मौत हो गई, जबकि चाइना यूथ डेली के पूर्व संपादक 77 वर्षीय झाउ झिशुन की एक सप्ताह पहले मौत हो गई थी।

China Coronavirus: चीन में 2023 तक कोरोना से 10 लाख लोगों की हो सकती है मौत, आंकड़े डराने वाले!