Move to Jagran APP

Covid Cases in China: चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 39,791 लोग हुए पाजिटिव

चीन में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक 26 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन में एक बार फिर 24 घंटों में रिकार्ड 39791 मामले सामने आए हैं। चीन में लगातार चौथे दिन कोविड के मामले 30 हजार के पार हैं।

By AgencyEdited By: Versha SinghUpdated: Sun, 27 Nov 2022 08:07 AM (IST)
Hero Image
चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
बीजिंग, एजेंसी। चीन में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक 26 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन में एक बार फिर 24 घंटों में रिकार्ड 39,791 मामले सामने आए हैं।

चीन में लगातार चौथे दिन कोविड के मामले 30 हजार के पार हैं। एक दिन पहले कोरोना के 31,709 केस दर्ज किए गए थे। चीन में संक्रमण को लेकर हालात बेहद गंभीर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- चीन के खतरे को देखते हुए अपनी सुरक्षा चाक-चौबंद करने की तैयारी में लगा ताइवान, निशाने पर होंगे ड्रोन

इस बीच, कोरोना मामलों में तेजी के साथ ही चीन सरकार ने परीक्षण बढ़ा दिए हैं। वहीं, बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में शून्य कोविड नीति के तहत प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं और बीजिंग में तो स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार चीन में 26 नवंबर को 39,791 नए COVID-19 के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3,709 सिंप्टोमेटिक और 36,082 एसिम्प्टोमैटिक थे। चीन में 39,506 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3,648 सिंप्टोमेटिक और 35,858 एसिम्प्टोमैटिक थे, जो एक दिन पहले 31,709 थे।

चीन में कोरोना के कारण मरने वाले लोगों की कुल संख्या 5,233 हो गई है। 26 नवंबर तक चीन में कोरोना के 307,802 मामलों की पुष्टि हुई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा कि चीन ने 26 नवंबर को 39,791 नए COVID-19 संक्रमणों की रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज की, जिनमें से 3,709 रोगसूचक और 36,082 स्पर्शोन्मुख थे।

यह भी पढ़ें- Indian Ocean Region: चीन ने हिंद महासागर क्षेत्र के 19 देशों के साथ की बैठक, भारत को नहीं किया आमंत्रित

इसकी तुलना एक दिन पहले के 35,183 नए मामलों से की जाती है, जिनमें 3,474 बिना लक्षण वाले और 31,709 बिना लक्षण वाले संक्रमण के मामले हैं, जिन्हें चीन अलग से गिनता है।

जिंग में कई स्कूल बंद

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मास टेस्टिंग की जा रही है। वहीं, बीजिंग में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। साथ ही राजधानी में बाहर से आने वाले लोगों पर पाबंदी लगाई गई है। बीजिंग में बाहर से आने वाले लोगों को अपनी तीन दिन पुरानी कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके अलावा सरकार ने गुआंगझोऊ के बैयून में लाकडाउन लगाया है।