Coronavirus Cases in China: एंबुलेंस के लिए रोजाना आ रहे हजारों फोन, अंतिम संस्कार के लिए लगी लंबी कतार
चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। कोरोना से होने वाली मौतों में भी तेजी से इजाफा हुआ है। आलम ये है कि अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं। शवदाह गृह में भी अंतिम संस्कार के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। (फोटो रॉयटर्स)
By AgencyEdited By: Manish NegiUpdated: Wed, 21 Dec 2022 10:03 AM (IST)
बीजिंग, एजेंसी। चीन में एक बार फिर कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। जीरो कोविड नीति के बावजूद चीन में कोरोना के चलते हालात बेकाबू हो गए हैं। अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं। शवदाह गृहों में भी जगह कम पड़ रही है। अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कोरोना के मामलों के बीच विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि चीन में लाखों लोगों की मौत हो सकती है।
लाखों लोगों के मरने का अनुमान
संक्रामक रोग विशेषज्ञ इरिक फेजिल डिंग ने महामारी के बड़े पैमाने पर प्रसार को लेकर चेतावनी जारी की है। अनुमान के मुताबिक, देश की 60 प्रतिशत से अधिक यानी दुनिया की 10 प्रतिशत आबादी अगले 90 दिनों में कोरोना महामारी की चपेट में आने वाली है। इस वजह से लाखों लोगों की जान जा सकती है।
ओमिक्रोन का नया वेरिएंट बरपा रहा कहर
समाचार एजेंसी के मुताबिक, चीन में ओमिक्रोन का नया वेरिएंट बीए5.2 और बीएफ.7 ही सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। चीन में कोरोना विस्फोट की वजह से अन्य देशों में भी महामारी के फैलने की आशंका जताई जा रही है।