चीन के शेडोंग में तूफान से मची भारी तबाही, पांच लोगों की मौत; 83 घायल
चीन के एक पूर्वी प्रांत में भारी तूफान और बवंडर ने तबाही मचाई है। शुक्रवार को आए इस बवंडर ने कई शहरों को अपनी चपेट में लिया जिससे घर बिजली लाइनें समेत कई हेक्टेयर की फसलें क्षतिग्रस्त हो गईं। तूफान से पांच लोगों की मरने की भी पुष्टि की गई है इसके अलावा कई लोगों के घायल होने की खबर है।
एपी, बीजिंग। चीन के शेडोंग में भीषण बवंडर ने भारी तबाही मचाई है। समाचार एजेंसी एपी ने स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया कि पूर्वी चीनी प्रांत शेडोंग के एक शहर में बवंडर से पांच लोगों की मौत हो गई हुई है।
जानकारी के अनुसार तूफान शुक्रवार दोपहर को हेज शहर के डोंगमिंग और जुआनचेंग काउंटी में आया, जिसमें 88 लोग घायल हो गए। चीनी समाचार एजेंसी के अनुसार बाद में इनमें से पांच लोगों के मौत की पुष्टि की गई है।