China Chang'e-5 mission: चंदा मामा पर पानी के साक्ष्यों के भारतीय दावे की चीनी अभियान में भी पुष्टि
चीन के चांग ई-5 मिशन ( Chinas Change-5 mission ) द्वारा चंद्रमा से लाए गए मिट्टी के नमूनों का अध्ययन कर रहे चीनी वैज्ञानिकों को चंद्रमा की मिट्टी में पानी के अणु मिले हैं। यह शोध बीजिंग नेशनल लेबोरेटरी फार कंडेंस्ड मैटर फिजिक्स और इंस्टीट्यूट आफ फिजिक्स आफ सीएएस और अन्य घरेलू शोध संस्थानों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
पीटीआई, बीजिंग। चंदा मामा पर पानी की उपस्थिति का पता भारत के 2009 में भेजे गए चंद्रयान-1 मिशन के दौरान सामने आए साक्ष्यों से चला था। मिशन के दौरान आक्सीजन और हाइड्रोजन के अणुओं के रूप में पानी के साक्ष्य मिले थे। अब इसकी पुष्टि एक चीनी अभियान में भी हो गई है। चाइना एकेडमी आफ साइंस (सीएएस) के अनुसार, चांग-5 मिशन में लाई गई चंद्रमा की मिट्टी के नमूनों के अध्ययन के बाद विज्ञानियों को पानी के साक्ष्य मिले हैं।
यह शोध बीजिंग नेशनल लेबोरेटरी फार कंडेंस्ड मैटर फिजिक्स और इंस्टीट्यूट आफ फिजिक्स आफ सीएएस और अन्य घरेलू शोध संस्थानों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह 16 जुलाई को हांगकांग स्थित पत्रिका नेचर एस्ट्रोनामी में प्रकाशित हुआ है।