India China Relations: भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा- LAC को लेकर चीन के साथ स्थिति अभी सामान्य नहीं
भारतीय विदेश मंत्रालय ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को लेकर चीन के साथ चल रहे विवाद पर बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि स्थिति अभी सामान्य नहीं है। हालांकि दोनों देशों के बीच कुछ साकारात्मक कदम उठाए गए हैं। लेकिन ये कदम पर्याप्त नहीं है।
By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 07 Oct 2022 05:18 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय विदेश मंत्रालय ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को लेकर चीन के साथ चल रहे विवाद पर बड़ा बयान दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति अभी सामान्य नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कुछ साकारात्मक कदम उठाए गए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि इसके लिए ये कदम पर्याप्त नहीं है। स्थिति सामान्य करने के लिए दोनों देशों की ओर से अभी और भी कदम उठाए जाने की जरूरत है।
LAC पर स्थिति सामान्य नहीं
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, 'LAC पर डिसइंगेजमेंट के जो कदम जरूरी हैं, अभी उस स्थिति तक नहीं पहुंचे हैं। ऐसा कहना सही नहीं होगा कि स्थिति सामान्य है। कुछ सकारात्मक कदम हुए हैं, लेकिन कुछ कदम अभी शेष हैं।UNHRC में वोटिंग में भारत नहीं हुआ था शामिल
शिनजियांग में उइगर मुस्लिमों के अधिकारों की स्थिति पर UNHRC में वोटिंग में भारत के शामिल नहीं होने पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश विशिष्ट प्रस्ताव पर मतदान न करने की भारत की प्रथा के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि किसी देश के ऐसे मामलों में सामान्य तौर पर भारत नहीं शामिल होता है।भारत के शामिल नहीं होने के पीछे ये है वजह
बता दें कि UNHRC में शिनजियांग में मानवाधिकार की स्थिति पर एक डिबेट के लिए बुलाए गए एक प्रस्ताव पर भारत शामिल नहीं हुआ था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, 'यह देश-विशिष्ट प्रस्ताव पर मतदान नहीं करने की भारत की प्रथा के अनुरूप है।'