China Covid: चीन में कोरोना से 60 हजार लोगों की मौत! आंकड़ों पर उठ रहे सवाल
चीन में कोरोना के लाखों मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से हुई मौतों का आकंड़ा अब चीन ने जारी कर दिया है।चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि कोविड से करीब 60 हजार लोगों की मौत हुई है। (फाइल फोटो)
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sun, 15 Jan 2023 09:31 AM (IST)
बीजिंग, (रॉयटर्स)। चीन में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया है। नए साल से पहले कोरोना के नए वेरिएंट ने चीन में दस्तक दी थी। कोरोना मरीजों से चीन के अस्पताल भर गए । चीन में कोरोना से मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे थे लेकिन चीन ने कभी भी अधिकारिक रुप से मौत के आंकड़ों को जारी नहीं किया था।
दुनियाभर से उठ रहे सवालों के बीच चीन ने शनिवार को कोविड जीरो पॉलिसी हटने के बाद पहली बार बुलेटिन जारी किया है। इस बुलेटिन में कोविड से मरने वालों की संख्या 60 हजार के करीब है। दिसंबर की शुरुआत में व्यापक विरोध के बाद लगातार परीक्षण, यात्रा प्रतिबंध और बड़े पैमाने पर लॉकडाउन के अपने सख्त तीन साल के एंटी-वायरस शासन को चीन ने अचानक समाप्त कर दिया था और तब से 1.4 बिलियन के देश भर में मामले बढ़ गए हैं।
यह भी पढ़ें: Pakistan Inflation: घास की रोटी खाकर परमाणु बम बनाने की बात कहने वाले पाकिस्तान को पड़ रहे खाने के लाले...
60 हजार लोगों की गई जान
कोविड जीरो पॉलिसी हटने के बाद पहली बार चीन ने कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा जारी किया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के चिकित्सा प्रशासन ब्यूरो के प्रमुख जिओ याहुई ने प्रेस कांफ्रेंस करके आंकड़े जारी किए। उन कहा कि चीन में करीब 60 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान कोरोना संबंधित बिमारियों की वजह से हुई हैं।
जिओ याहुई ने आगे बताया कि 8 दिसंबर और 12 जनवरी के बीच, चीनी अस्पतालों में कोरोना से संबंधित मौतों की संख्या कुल 59,938 थी। इसमें से 5,503 लोगों की मौत कोरोना के चलते सांस लेने में हो रही दिक्कत के कारण हुई थी।
खत्म हो गया कोरोना का भयानक दौर
जिओ याहुई के अनुसार, अब कोरोना का पीक खत्म हो गया है। दिसंबर में कोरोना चीन में हाहाकार मचा रहा था। 23 दिसंबर को अस्पतालों में जाने वाले लोगों की दैनिक संख्या 2.9 मिलियन थी और अब गुरुवार को 83 प्रतिशत घटकर ये 477,000 हो गई है।
जिओ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "चीन की ओर से जारी किए गए इन आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना का राष्ट्रीय आपात शिखर बीत चुका है।"