शहबाज शरीफ ने चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग से की मुलाकात, दोनों देशों के बीच CPEC को मजबूत करने पर बनी सहमति
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहबाज और शी ने मंगलवार को चीन के पीपुल्स ग्रेट हॉल में मुलाकात की और क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों के आदान-प्रदान के अलावा अर्थव्यवस्था और निवेश में व्यापक सहयोग पर चर्चा की। (फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Dhyanendra Singh ChauhanUpdated: Wed, 02 Nov 2022 02:14 PM (IST)
बीजिंग, पीटीआइ। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बीजिंग के अपने पहले दौरे पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने सदाबहार दोस्ती और 60 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) को मजबूत करने पर सहमति जताई।
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहबाज और शी ने मंगलवार को चीन के पीपुल्स ग्रेट हॉल में मुलाकात की और क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचारों के आदान-प्रदान के अलावा अर्थव्यवस्था और निवेश में व्यापक सहयोग पर चर्चा की। बयान में कहा गया है कि दोनों नेता सीपीईसी और रणनीतिक साझेदारी समेत विभिन्न क्षेत्रों में बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए।
रिपोर्ट में कहा गया कि शहबाज और शी दोनों ने अपने देशों के बीच ऑल वेदर स्ट्रेटेजिक कोऑपरेशन पार्टनरशिप को और बढ़ावा देने की इच्छा व्यक्त की है।
बता दें कि शहबाज चीनी नेता को सम्मानित करने वाले पहले राष्ट्राध्यक्ष थे, जिन्हें हाल ही में एक अभूतपूर्व तीसरे कार्यकाल के लिए चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) के महासचिव के रूप में फिर से निर्वाचित किया गया है।