Move to Jagran APP

China Protest: चीन में कोरोना से मचा हाहाकार, राष्ट्रपति चिनफिंग से इस्तीफे की मांग; देशभर में विरोध प्रदर्शन

चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच लोगों ने अब एकबार फिर राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिए हैं। लोग राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। शी चिनफिंग से लोगों ने पद छोड़ने के लिए कहा है।

By AgencyEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 23 Dec 2022 06:02 AM (IST)
Hero Image
चीन में कोरोना से मचा हाहाकार, राष्ट्रपति चिनफिंग से इस्तीफे की मांग; देशभर में विरोध प्रदर्शन
बीजिंग, एएनआइ। चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच लोगों ने अब एकबार फिर राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिए हैं। लोग राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। शी चिनफिंग चीन के ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनसे लोगों ने पद छोड़ने के लिए कहा है।

चीन में राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग

इनसाइड ओवर की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना रोधक उपायों से नाराज चीन की जनता देशभर में चिनफिंग के त्यागपत्र की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रही है। इतना ही नहीं, लोगों ने एक पार्टी शासन के खिलाफ भी आवाज उठानी शुरू कर दी है। लोग कम्युनिस्ट पार्टी आफ चाइना के शासन के खिलाफ मुखर होने लगे हैं। लोग शी चिनफिंग गद्दी छोड़ो और कम्युनिस्ट पार्टी शासन छोड़ो जैसे नारे लगा रहे हैं।

राष्ट्रपति के खिलाफ लगे नारे

बता दें कि विरोध प्रदर्शनों में हम आजीवन शासक नहीं चाहते, हम सम्राट नहीं चाहते जैसे नारे भी लगाए जा रहे हैं। मालूम पड़ता है कि कम्युनिस्ट पार्टी, सरकार और चीनी जनता पर पकड़ मजबूत करने के चिनफिंग के प्रयासों का उल्टा असर हो रहा है। चिनफिंग के खिलाफ जनता की नाराजगी का सबसे बड़ा कारण कोरोना महामारी से निपटने का उनका गलत तरीका है।

चीन में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

आपको बता दें कि कोरोना को लेकर चीन ने देशभर में जीरो कोविड पालिसी लागू किया था, जिस वजह से लोगों के जीवन पर सीधा असर पड़ने लगा और लोग सड़क पर आकर इसे हटाने के लिए प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद चीनी सरकार ने कई जगहों पर इसमें छूट दी, जिसके बाद चीन में अचानक से कोरोना मामले बढ़ने शुरू हो गए। चीन में कोरोना बढ़ने से पूरी दुनिया की नजर इस पर है। इसको लेकर पूरी दुनिया में अब फिर से एहतियाती कदम उठाने शुरू हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: विशेषज्ञों का मानना, भारत में चीन जैसे हालात नहीं बनेंगे, लेकिन मास्क और जांच के प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

ये भी पढ़ें: Fact Check: प्रधानमंत्री मोदी की यह तस्वीर ऑल्टर्ड है, दुष्प्रचार की मंशा से वायरल की जा रही फेक तस्वीर