शी चिनफिंग के करीबी 'किंग गैंग' अचानक हुए गायब; कौन हैं टीवी एंकर फू, जिनका विदेश मंत्री के साथ जुड़ रहा नाम
तमाम चर्चाओं के बीच किंग गैंग के अमेरिकी टीवी एंकर फू शियाओटिऑन के साथ अफेयर की भी चर्चा हो रही हैं। कहा जा रहा है कि 57 वर्षीय किंग गैंग 40 वर्षीय एंकर को अपना दिल दे बैठे हैं। ऐसे में एंकर भी काफी दिनों से दिखाई नहीं दी हैं। अफेयर के अलावा भी कई अन्य मुद्दों को लेकर किंग गैंग से चीन का शीर्ष नेतृत्व नाराज चल रहा है।
By Anurag GuptaEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 20 Jul 2023 12:19 AM (IST)
बीजिंग, ऑनलाइन डेस्क। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कहे जाने वाले चीन के विदेश मंत्री से जुड़ी खबरों पर विश्वभर की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि तीन सप्ताह से भी अधिक समय से विदेश मंत्री किंग गैंग की सार्वजनिक जगहों पर दिखाई नहीं दिए। ऐसे में पूरा विश्व पूछ रहा है- कहां हैं चीनी विदेश मंत्री?
क्या पद से हटाए गए विदेश मंत्री?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक टीवी एंकर के साथ कथित अफेयर के बाद चीनी विदेश मंत्री को पद से हटा दिया गया। हालांकि, इसके कोई भी पुख्ता सबूत अभी तक नहीं मिले हैं, लेकिन अमेरिका और चीन के बीच तो तनातनी की खबरें काफी पुरानी हैं। दोनों ही मुल्क खुद को 'सुपर पॉवर' दर्शाने की होड़ में जुटे रहते हैं।
आसियान देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी शामिल नहीं हुए। हालांकि, चीनी अधिकारियों का कहना था कि विदेश मंत्री की तबीयत खराब है। इसके बावजूद किंग गैंग के नदारद रहने पर चर्चा तेज हो गई।विदेश मंत्री किंग गैंग आखिरी बार 25 जून को श्रीलंकाई विदेश मंत्री अली साबरी और वियतनामी विदेश मंत्री बुई थान सोन से मुलाकात की थी। इसके बाद से उन्हें किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखा गया। आसान शब्दों में कहा जाए तो चीनी विदेश मंत्री का 25 जून के बाद से कोई अता पता नहीं है।
कब हुई थी किंग गैंग की नियुक्ति?
पिछले साल दिसंबर में शी चिनफिंग ने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करते हुए किंग गैंग को विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी थी। किंग गैंग को चिनफिंग का विश्वासपात्र माना जाता है। इसी वजह से 10 साल तक विदेश मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके वांग यी को पद से हटाकर किंग गैंग को जिम्मेदारी दी गई थी।
क्या किंग गैंग से खफा है शीर्ष नेतृत्व ?
इन तमाम चर्चाओं के बीच किंग गैंग के अमेरिकी टीवी एंकर फू शियाओटिऑन के साथ अफेयर की भी चर्चा हो रही हैं। कहा जा रहा है कि 57 वर्षीय किंग गैंग 40 वर्षीय एंकर को अपना दिल दे बैठे हैं। ऐसे में एंकर भी काफी दिनों से दिखाई नहीं दी हैं। अफेयर के अलावा भी कई अन्य मुद्दों को लेकर किंग गैंग से चीन का शीर्ष नेतृत्व नाराज चल रहा है।कौन हैं एंकर फू शियाओटिऑन?
- कैम्ब्रिज यूनीवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली फू शियाओटिऑन की चौतरफा चर्चा हो रही है।
- शियाओटिऑन फीनिक्स टेलीविजन के कार्यक्रम 'टॉक विद वर्ल्ड लीडर्स' की मेजबानी करती हैं।
- चीन के टीवी जगत की सबसे महंगी एंकरों में से एक हैं शियाओटिऑन।
- किंग गैंग के अलावा शियाओटिऑन भी काफी दिनों से दिखाई नहीं दी हैं। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि दोनों के गायब होने के पीछे की असल वजह क्या है? हालांकि, इसकी किसी के पास भी पुष्ट जानकारी नहीं है।
- कहा जाता है कि किंग गैंग के साथ चीनी एंकर के रिश्ते 'टॉक विद वर्ल्ड लीडर्स' के लिए विदेश मंत्री द्वारा दिए गए इंटरव्यू के बाद शुरू हुए थे।
- यह मुद्दा इसलिए भी काफी अहम है, क्योंकि चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी आधिकारिक तौर पर अपने किसी भी नेता को अफेयर करने की इजाजत नहीं देती है।
गायब होने वालों की फेहरिस्त लंबी!
चीन में हाई प्रोफाइल लोगों के गायब रहने की लंबी फेहरिस्त है, इसमें अलीबाबा के संस्थापक जैक मा का नाम भी शामिल हैं। चीन में कोरोना लॉकडाउन के विरोध प्रदर्शनों के बीच जैक मा गायब हो गए थे और बार-बार यह सवाल खड़े किए गए कि आखिर जैक मा को कहां गायब कर दिया गया? क्योंकि उन्होंने शी चिनफिंग की आलोचना की थी। हालांकि, लंबे समय के बाद जैक मा के जापान में होने की खबर सामने आई थी और वो वहां पर बेहद सामान्य जीवन बिता रहे थे।
वहीं, इस साल की शुरुआत में चीन के बड़े इनवेस्टमेंट बैंकरों में शुमार बाओ फैन अचानक गायब हो गए। जिसकी वजह से फिनटेक इंडस्ट्री में भूचाल आ गया, लेकिन कंपनी को भी इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि बाओ फैन अचानक कहां गायब हो गए। कहा तो यहां तक जाता है कि चीन में नेताओं का गायब होना और फिर अचानक से प्रकट होना कोई असामान्य बात नहीं है।