Move to Jagran APP

Russia-China Relation: राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बुलावे पर इस सप्‍ताह चीन आ रहे व्लादिमीर पुतिन, जानिए किन-किन मुद्दों पर होगी बात

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सप्ताह चीन की दो दिवसीय राजकीय यात्रा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पुतिन गुरुवार से शुरू होने वाली अपनी यात्रा के दौरान चीनी नेता शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। क्रेमलिन ने एक बयान में यात्रा की पुष्टि की और कहा कि पुतिन शी के निमंत्रण पर जा रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Tue, 14 May 2024 01:55 PM (IST)
Hero Image
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सप्ताह चीन की दो दिवसीय राजकीय यात्रा करेंगे।
एपी, बीजिंग। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सप्ताह चीन की दो दिवसीय राजकीय यात्रा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पुतिन गुरुवार से शुरू होने वाली अपनी यात्रा के दौरान चीनी नेता शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे।

क्रेमलिन ने एक बयान में यात्रा की पुष्टि की और कहा कि पुतिन शी के निमंत्रण पर जा रहे हैं। इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने और कार्यालय में अपना पांचवां कार्यकाल शुरू करने के बाद पुतिन की यह पहली विदेश यात्रा होगी।

उल्लेखनीय है कि महाद्वीप के आकार के दो सत्तावादी राज्य, जिनका लोकतंत्रों और नाटो के साथ विवाद बढ़ रहा है। वह अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण अमेरिका में प्रभाव हासिल करना चाहते हैं। चीन ने बिना कोई ठोस सबूत पेश किए रूस के इस दावे का समर्थन किया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी उकसावे के कारण 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था।