दो हफ्ते से चीनी रक्षा मंत्री गायब! अमेरिकी राजदूत ने 'नजरबंदी' की जताई आशंका, चीन ने साधी चुप्पी
जापान में अमेरिकी राजदूत रहम इमैनुएल ने शुक्रवार (15 सितंबर) को एक सोशल मीडिया पोस्ट में सवाल किया कि क्या चीन के रक्षा मंत्री को घर में नजरबंद कर दिया गया है? राजदूत ने कहा कि इससे चीन की जनता में दो हफ्ते से भ्रम बढ़ गया है। एक्स पर एक पोस्ट में रहम ने लिखा रक्षा मंत्री ली को तीन हफ्ते से नहीं देखा गया।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Fri, 15 Sep 2023 10:35 AM (IST)
टोक्यो, एजेंसी। जापान में अमेरिकी राजदूत रहम इमैनुएल ने शुक्रवार (15 सितंबर) को एक सोशल मीडिया पोस्ट में सवाल किया कि क्या चीन के रक्षा मंत्री को घर में नजरबंद कर दिया गया है? राजदूत ने कहा कि इससे चीन की जनता में दो हफ्ते से भ्रम बढ़ गया है।
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में रहम इमैनुएल ने लिखा, "पहला: रक्षा मंत्री ली शांगफू को तीन हफ्ते से न तो देखा गया है और न ही सुना गया है। दूसरा: वह अपनी वियतनाम यात्रा पर भी नहीं देखे गए। अब रक्षा मंत्री शांगफू सिंगापुर के नौसेना प्रमुख के साथ अपनी निर्धारित बैठक से अनुपस्थित रहे क्योंकि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया था?" इस पोस्ट के साथ हैशटैग #MysteryInBeijingBuilding" लिखकर अमेरिकी राजदूत ने विलियम शेक्सपियर के नाटक हैमलेट का एक उदाहरण भी दिया है। "चीन में कुछ तो हो रहा है।"
अभी तक चीन का नहीं आया जवाब
हालांकि, चीन के विदेश और रक्षा मंत्रालयों ने अमेरिकी राजदूत रहम इमैनुएल की टिप्पणी पर कोई जवाब नहीं दिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने गुरुवार को बताया था कि रक्षा मंत्री ली पिछले हफ्ते अपनी वियतनाम के रक्षा नेताओं के साथ बैठक से अचानक बाहर निकल गए थे। उन्हें आखिरी बार 29 अगस्त को बीजिंग में अफ्रीकी देशों के साथ एक सुरक्षा मंच पर मुख्य भाषण देते हुए देखा गया था।As Shakespeare wrote in Hamlet, “Something is rotten in the state of Denmark.” 1st: Defense Minister Li Shangfu hasn’t been seen or heard from in 3 weeks. 2nd: He was a no-show for his trip to Vietnam. Now: He’s absent from his scheduled meeting with the Singaporean Chief of Navy…
— ラーム・エマニュエル駐日米国大使 (@USAmbJapan) September 15, 2023
क्या ली शांगफू जांच के दायरे में हैं?
अमेरिकी सरकार का मानना है कि रक्षा मंत्री ली शांगफू को जांच के दायरे में रखा गया है। फाइनेंशियल टाइम्स ने शुक्रवार को तीन अमेरिकी अधिकारियों और खुफिया जानकारी से जुड़े दो लोगों का हवाला देते हुए यह रिपोर्ट दी है। वहीं, रिपोर्ट में जांच इसकी वजह नहीं बताई गई है।
सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि सिंगापुर नौसेना के रियर एडमिरल सीन वाट 4-9 सितंबर तक चीन में थे और उन्होंने पीएलए नौसेना कमांडर डोंग जून और अन्य नौसेना नेताओं से मुलाकात की। वेबसाइट पर उनकी चीनी रक्षा मंत्री ली से मुलाकात या मिलने के कार्यक्रम का कोई जिक्र नहीं है।
ये भी पढ़ें: रूस ने अमेरिका के दो राजनयिकों को किया निष्कासित, सात दिनों के भीतर देश छोड़ने का दिया आदेश