नए साल में भी चीन में रहेगा कोरोना का प्रकोप, शी जिनपिंग ने कहा- नई लहर का सामना करना मुश्किल
चीन कोरोना के कारण मुश्किल स्थितियों का सामना कर रहा है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को अपने नए साल के संबोधन में कहा कि चीन को कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि देश में कोरोना नई समस्याएं पैदा कर रहा है।
By Edited By: Gaurav TiwariUpdated: Sun, 01 Jan 2023 08:55 AM (IST)
बीजिंग, एएनआई। नए साल 2023 का आगाज हो चुका है। पूरा विश्व नए साल के जश्न में डूबा हुआ है। लेकिन नए साल के आरंभ से चीन कोविड संक्रमण के बढ़ने से नई चुनौतियों को झेल रहा है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को अपने नए साल के संबोधन में कहा कि चीन को "कठिन चुनौतियों" का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि देश में कोविड का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राष्ट्र के नाम अपने नए साल के संदेश में कहा कि हम अब कोविड के एक नए चरण में प्रवेश कर चुके हैं जहां कठिन चुनौतियां बनी हुई हैं। उन्होंने कोविड को "कठिन चुनौतियां" कहते हुए कहा कि हमनें असाधारण प्रयासों से पिछले समय में कठिनाइयों और चुनौतियों पर जीत हासिल की है और उसे ही हम बरकरार रखेंगे।
आधुनिकीकरण के लिए चीनी रास्ता लाएगा नए अवसर
शी जिनपिंग ने आगे संबोधन में यह भी कहा कि साल 2022 में, हम चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का सफलतापूर्वक आयोजन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि नए अवसर लाने के लिए चीन ने आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण और सभी मोर्चों पर चीनी राष्ट्र के महान, स्वरूप को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वकांक्षी खाका तैयार किया है। उन्होंने कहा कि चीन के मॉडर्नाइजेशन के लिए चीनी रास्ता हमारे लिए एक नई यात्रा पर आगे बढ़ने के लिए समय की एक साफ आवाज लग रही है।
शी जिनपिंग की उम्मीद, 120 ट्रिलियन युआन से अधिक होगी GDP
राष्ट्रपति ने चीन की अर्थव्यवस्था के बारे में भी बात की, उन्होंने कहा कि देश का वित्त दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा बना हुआ है और देश विकास की आवाज को सुन रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सकल घरेलू उत्पाद( GDP) इस साल में 120 ट्रिलियन युआन से अधिक होने की उम्मीद है। वैश्विक खाद्य संकट के बावजूद, चीन ने लगातार 19वें साल बंपर फसल हासिल की है, जिससे देश चीन के लोगों की खाद्य आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है।यह भी पढ़े: Fact Check: PM मोदी और उनकी मां हीराबेन की यह तस्वीर उनके सीएम बनने से पहले की है